समर कैंप में योग से लेकर अचार पापड़ बनाने -वाद्य यंत्र बजाना और संगीत सीखते हुए अपने हुनर का भी जमकर किया प्रदर्शन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

समर कैंप में योग से लेकर अचार पापड़ बनाने -वाद्य यंत्र बजाना और संगीत सीखते हुए अपने हुनर का भी जमकर किया प्रदर्शन

  समर कैंप में योग से  लेकर अचार पापड़ बनाने -वाद्य यंत्र बजाना और संगीत सीखते हुए अपने हुनर का भी जमकर किया प्रदर्शन 



नवापारा (राजिम) .....

छत्तीसगढ़ स्कूली विभाग की महत्वपूर्ण समस्त शासकीय स्कूलों में समर कैंप अभियान जिसमें बहुमुखी प्रतिभा का निखार हो, उसका संचालन एक्सपर्ट और स्कूल स्टाफ द्वारा किया जा रहा है , इसी क्रम में अंचल ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में  शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले नवापारा राजिम के  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 24 मई 2024 को समर कैंप में निम्न गतिविधियां आयोजित की गईं. सर्वप्रथम श्री गोपाल राम वर्मा जी के द्वारा बच्चों को योगाभ्यास कराया गया तत्पश्चात तारिणी साहू ने रंगोली की डिजाइन की जानकारी दी.थानेश्वर साहू जी के द्वारा हारमोनियम का प्रशिक्षण दिया गया. ज्योति साहू जी के द्वारा बच्चों को ढोलक का अभ्यास कराया गया. श्रीमती  शैलंद्री साहू जी ने आम का अचार व पापड़ बनाकर बच्चों को बनाने की विधि से अवगत कराया.कुमारी अनुश्री ने बच्चों को केक बनाने की विधि बताई एवं बनाकर दिखाया | समर कैंप प्रभारी श्रीमती अमिता तिवारी व्याख्याता ने जानकारी दी कि सभी छात्राएँ इन गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैंऔर समर कैंप का भरपूर आनंद उठा रही हैं l प्राचार्य श्रीमती सरिता नासरे ने उन सभी प्रशिक्षकों को शाला परिवार की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद कहा है जिन्होंने हमारी बालिकाओं को अपना अमूल्य समय दिया और शाला में निःशुल्क सेवाएं प्रदान की हैं.भविष्य में भी आप सभी नगर वासियों का भरपूर सहयोग शाला को मिलता रहेगा.ऐसी हम आशा करते हैं|

आज के इस समर कैंप की सभी गतिविधियों में छात्राओं ने स्वयं प्रयोग करके सीखने का प्रयास किया तथा एक एक्सपर्ट की तरह उसका प्रदर्शन भी किया ,इस विद्यालय की छात्राये- संस्था प्रमुख श्रीमती सरिता नासरे एवं स्कूल स्टाफ के कुशल मार्गदर्शन में समस्त विधाओं को बखूबी सीखने का आनंद उठाने के साथ स्वयं भी एक्सपर्ट बन रहे हैं।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads