*ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह मतदान दल का सहपरिवार पहुँचकर किया स्वागत* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह मतदान दल का सहपरिवार पहुँचकर किया स्वागत*

 *ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह मतदान दल का सहपरिवार पहुँचकर किया स्वागत*



*लगाये पीले चांवल की टीके एवं दिये लाल गुलाब*





*ऐसा स्वागत देख मतदान दल के सदस्य हुए गदगद*


रायपुर 

 ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने फॉरेस्ट कॉलोनी में स्थित मतदान केंद्र में मतदान दल  के सदस्यों का सहपरिवार पहुँचकर स्वागत किया। अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुनीता सिंह एवं बिटिया आद्या व अक्षरा सिंह के साथ पहुँचकर मतदान दल के सदस्यों का आरती कर माथे पर पीले चांवल का टीका लगाया गया एवं लाल गुलाब भेंट की। यही नहीं, उनके लिए चाय व नाश्ते की व्यवस्था की और भोजन भी प्रबंध उनके द्वारा ही किया जा रहा है।  

ऐसा स्वागत देखकर मतदान दल के सदस्य काफ़ी गदगद हुए। मतदान केंद्र की पीठासीन श्रीमती प्रतीक्षा मिश्रा कहतीं हैं कि अगर ऐसी व्यवस्था हो तो हर कर्मचारी निर्वाचन ड्यूटी करेगा बल्कि प्रति माह चुनावी ड्यूटी लगे तब भी तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री वितरण से लेकर मतदान केंद्र आने तक हमारी हर मूल भूत आवश्यकताओं को ध्यान रखा गया वरन उससे बढ़कर सुविधा उपलब्ध कराई गई। श्रीमती प्रतीक्षा ने कहा कि ज़िला निर्वाचन ने हर वह ज़रूरत का ध्यान रखा है जो मतदाता को मतदान केंद्र तक आने के लिए उत्साहित करेगा। हमारी प्राथमिकता रहेगी कि हम ज़ीरो एरर के साथ शत प्रतिशत मतदान कराकर वापस लौटेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads