सांकरा स्कूल परिसर में मृत मिली गाय,गर्दन में कसकर बंधी थी रस्सी *बजरंग दल ने जताई हत्या आशंका कार्यवाही की मांग* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सांकरा स्कूल परिसर में मृत मिली गाय,गर्दन में कसकर बंधी थी रस्सी *बजरंग दल ने जताई हत्या आशंका कार्यवाही की मांग*

 सांकरा स्कूल परिसर में मृत मिली गाय,गर्दन में कसकर बंधी थी रस्सी



*बजरंग दल ने जताई हत्या आशंका कार्यवाही की मांग*

*जाने क्या कहते हैं पशु चिकित्सक*

*मृत्यू सामान्य तो गले मे रस्सी क्यो*

   सुरेंद्र जैन /धरसींवा


धरसींवा के सांकरा स्कूल परिसर में एक गाय की गर्दन में कसकर रस्सी बंधी हुई अवस्था मे गाय के मृत मिलने से सनसनी फैल गई हत्या की आशंका के चलते बजरंग दल ने तत्काल धरसींवा सिलतरा पुलिस को सूचना दी और गौ हत्यारों की पतासाजी कर गिरफ्तारी की मांग की है वहीं पशु चिकिसक व टीआई ने रस्सी से गला घुटने से मृत्यु नहीं होने की बात कही तो सवाल ये उठता है कि रस्सी किसने ओर क्यों बांधी।

    चूंकि मामला गौमाता से संबंधित था इसलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त मौके पर पहुचकर घटनास्थल का मुआयना किया और पशु चिकिसक को पोस्ट मार्डम के लिए बुलाया इधर स्कूल परिसर में गाय की संदिग्ध मौत की खबर आग की तरह गांव में व आसपास फैलने से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुच गए ।

     *टीआई बोले सामान्य मृत्यु*

     धरसींवा टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि पोस्ट मार्डम में प्रथम दृष्टया सामान्य रूप में म्रत्यु होना पाया गया है।

    *पेट फूल गया था-डॉ खरे*

  इस संबन्ध में मौके पर ही पोस्ट मार्डम करने वाले पशु चिकिस्तक डॉ खरे का कहना है कि मृत गाय का पेट फूला हुआ था पेट मे पॉलीथिन अधिक होने और गैस बनने वाली सामग्री खाने से गैस अधिक बनना म्रत्यु का कारण बना

   गर्दन में कसकर बंधी रस्सी को लेकर डॉ खरे का कहना है कि जीवित में यदि गर्दन में रस्सी कसकर बांधी गई होती तो थोड़ा बहुत खून आता जबकि पीएम में ऐंसा कुछ दिखाई नहीं दिया है


*मृत्यू सामान्य तो गले मे रस्सी क्यो*

   टीआई धरसींवा और पशु चिकित्सक के मुताबिक पोस्ट मार्डम से यह बात सामने आई कि गाय की मौत सामान्य है गले मे कसकर बंधी रस्सी अर्थात गला घोंटने से मृत्यु नही हुई

  अब बड़ा सवाल ये है कि जब मृत्यु सामान्य है तो रस्सी कसकर गले मे क्यों बंधी है किसने बांधी है किस कारण से बांधी है घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कराकर पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की मदद से सत्य जनता के सामने लाने की जरूरत है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads