ब्रह्माकुमारीज़ बालोद द्वारा सात दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज़ बालोद द्वारा सात दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन
बालोद
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य दर्शन भवन पाण्डे पारा बालोद के तत्वोधान में ग्राम डुंडेरा नवागांव में सात दिवशीय राजयोग शिविर और व्यसन मुक्ति का कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच श्री मुकेश कुमार करैत, पूर्व सरपंच श्री रेवा राम सिन्हा जी, ग्राम के अध्यक्ष श्री मोती राम साहू जी और ग्राम के वरिष्ठ शिक्षक श्री हीरा राम साहू जी और शिक्षक श्री भागवत साहू उपस्थिति रहे।
स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सरस्वती ने राजयोग का महत्व बताई और राजयोग के माध्यम से हम गृहथ जीवन में स्थाई सुख शांति को प्राप्त कर सकते ।ग्राम के सरपंच ने अपने उद्बोधन में कहा की यह ग्राम के सभी जनो को सुनना चाहिए। और इसको आत्मसात करें , पूर्व सरपंच श्री रेवा राम जी ने कहा की इस ज्ञान में बहुत ही पवित्रता है । वा सहन शक्ति इससे बहुत प्राप्त होता है। हीरा लाल साहू ने व्यसन को त्यागने की अपील किया।