चिलचिलाती धूप में भी लोकतंत्र के प्रति दिखा गजब का उत्साह,सेल्फी जोन ने मतदाताओ को खूब किया आकर्षित,शांतिपूर्ण निर्वाचन के साथ प्रशासन ने ली राहत की सांस
चिलचिलाती धूप में भी लोकतंत्र के प्रति दिखा गजब का उत्साह,सेल्फी जोन ने मतदाताओ को खूब किया आकर्षित,शांतिपूर्ण निर्वाचन के साथ प्रशासन ने ली राहत की सांस
आरंग
मंगलवार को लोकतंत्र रूपी महायज्ञ में मत रूपी आहुति डालने मतदाताओं में गजब का उत्साह नजर आया।दिव्यांग, वरिष्ठ, युवा एवं नारी शक्ति शत प्रतिशत मतदान के लिए बड़े उत्साहित नजर आए।
वही नगर सहित अंचल के सभी 250 मतदान केंद्रो में सुबह से शाम तक चहल-पहल रही।हर्ष का विषय यह रहा कि दोपहर की चिलचिलाती धूप में भी मतदाता शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित दिखाई दिए।वही आदर्श संगवारी मतदान केंद्र पारागांव, बोड़रा, गोइंदा, गुल्लू ,नरदहा भंडारपुरी, बाहनाकड़ी, भानसोज, रीवा,बनचरौदा, आरंग आदि बहुत से केंद्रो में सेल्फी जोन बड़ा ही आकर्षण का केंद्र रहा। मतदान केंद्रो को मंडप मड़वा की तर्ज पर सजाना, मतदाताओं का प्रवेश द्वार में तिलक, चंदन व गुलदस्ते से स्वागत,
किड्स प्ले जोन, ओआरएस घोल की सुविधा, नींबू पानी शर्बत,मठ्ठा,मटके का शीतल जल, शीतल हवा ,मतदाताओं के लिए प्रतीक्षालय, स्वास्थ्य परीक्षण
आकर्षक साज सज्जा के साथ हैप्पी वोटिंग का संदेश,
आदि गतिविधियों ने मतदाताओं को काफी प्रभावित किया। जिसकी जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डा गौरव कुमार सिंह ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।वहीं सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा , तहसीलदार सीता शुक्ला, जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे ने सभी मतदान केंद्रो की जानकारी लेते हुए अनेक मतदान केंद्रों में स्वयं जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निर्देशित भी किया। निरीक्षण की इन गतिविधियों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के के पटेल,तहसीलदार राजकुमार साहू, नायब तहसीलदार सृजल साहू,एन एस पिस्दा,श्रुति शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के सहित स्वीप जागरूकता टीम आरंग की भी विशेष सहभागिता रही। वहीं एसडीएम आरंग ने शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए निर्वाचन में ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं मतदाताओ के प्रति आभार व्यक्त किये हैं।