संस्कार भारती व लोकरंजनी करेंगे 21 कवियों व साहित्यकारों का सम्मान
संस्कार भारती व लोकरंजनी करेंगे 21 कवियों व साहित्यकारों का सम्मान
आरंग
रविवार को कला एवं साहित्य तथा रंगमंच के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था "संस्कार भारती" एवं "लोकरंजनी" लोक कला मंच रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में कवि व साहित्यकारों का सम्मान कार्यक्रम रायपुर के वृंदावन हाल सिविल लाइन में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे, मीर अली मीर, रामेश्वर वैष्णव , रामेश्वर शर्मा , सुशील भोले, डॉ. चितरंजन कर, श्रीमती शकुंतला तरार, डॉ सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती उर्मिला देवी उर्मी,राजेश जैन राही , डॉ. देवधर महंत, डॉ अनिल कुमार भतपहरी, गोविंद धनगर, राजेश चौहान, सुखनवर हुसैन,लोकनाथ साहू ललकार, शशि भूषण सनेही, मिनेश कुमार साहू, डॉ. इंद्रदेव यादु ,विजय मिश्रा 'अमित', आरंग से महेन्द्र कुमार पटेल सम्मानित होंगे।
इस संबंध में बोडरा आरंग निवासी डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर "संस्कार भारती" रायपुर के अध्यक्ष व "लोकरंजनी" लोक कला सांस्कृतिक मंच के संचालक ने बताया गीत, कविता लेख,शोध सहित कला जगत व छत्तीसगढ़ के समृद्ध साहित्य में लंबे अरसे से साधनारत व उल्लेखनीय कार्य कर रहे प्रदेश के मूर्धन्य राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कवियों व साहित्यकारों को छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न सम्मान 2024 से विभूषित किया जाएगा।