विकासखंड अभनपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला के 690 शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण चार चरणों में आयोजित
विकासखंड अभनपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला के 690 शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण चार चरणों में आयोजित
अभनपुर
मिली जानकारी अनुसार विकासखंड अभनपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला के 690 शिक्षकों का एफएलएन प्रशिक्षण जोनवार अभनपुर,नवापारा, खोरपा में चार चरणों में आयोजित किया जा रहा है।
प्रथम चरण संपन्न हो चुका है। दिनांक 14.06.2024 को प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के प्रथम दिवस में शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री राकेश पांडेय, डीईओ रायपुर श्री विजय खंडेलवाल द्वारा जोन अभनपुर प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा एफएलएन के महत्व, बुनियादी साक्षरता एवं अंकज्ञान के लक्ष्य को हम किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं, शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार श्रेष्ठतम प्रयास किया जाना है इसके संबंध में बताया गया, साथ ही सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अपने शालाओं में क्रियान्वयन करने प्रेरित किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के माध्यम से भाषा शिक्षण, अंकगणित शिक्षण के चार ब्लॉक मॉडल, बहुभाषा शिक्षण, बहुस्तरीय शिक्षण,पुस्तकालय,नवाजतन, एनसीएफ, एनईपी के बारे में विस्तारपूर्वक विभिन्न गतिविधियों का समावेश कर प्रत्येक चरण में चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यक्रम में बीईओ अभनपुर श्रीमती धनेश्वरी साहू, बीआरसीसी श्री राकेश साहू द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है। प्रशिक्षक के रूप में अखिलेश जोशी, दुर्गा चौहान,भूपेश साहू, भरत साहनी,उकेश तारक,शिवकुमार साहू, टिकेंद्र साहू,ओमप्रकाश बघेल,राजेश सोनकर योगदान दे रहे हैं।