समोदा में 66 शिक्षक ले रहे एफएलएन प्रशिक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

समोदा में 66 शिक्षक ले रहे एफएलएन प्रशिक्षण

 समोदा में  66 शिक्षक ले रहे एफएलएन प्रशिक्षण



आरंग

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के द्वारा एफएलएन प्रशिक्षण आरंग समोदा, एवं चंदखुरी जोन में दिया जा रहा है।





 प्रशिक्षण के तृतीय दिवस के अवसर पर समोदा में पहुंचे विकासखंड श्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने उपस्थित शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हम सीखने के लिए सदैव तत्पर रहे तथा इसके लिए समय के साथ अपडेट होने की भी आवश्यकता है अतः प्रशिक्षण को गंभीरता से लेना अवश्य ही सार्थक सिद्ध होगा। वही मास्टर ट्रेनरों ने शिक्षक संदर्शिका, अभ्यास पुस्तिका तथा पाठ्य पुस्तक का समन्वय करते हुए गणतीय कौशल की अवधारणा तथा पहेली एवं तार्किक प्रश्न एवं समाधान तथा चुनौती लेने के लिए तैयार रहने के लिए रोचक गतिविधियों के साथ प्रेरित किया तथा कहा कि जब यह प्रशिक्षण स्कूल में क्रियान्वित होगा तो बच्चों का लर्निंग आउटकम, दक्षता के साथ-साथ बच्चे तेजी से सीखने के लिए तत्पर हो जाएंगे। वहीं इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर राजमोहन श्रीवास्तव ( एससीईआरटी) विजय देवांगन, होरीलाल पटेल, गिरजाशंकर अग्रवाल एवं संकुल समन्वयक दीपक दुबे, सुरेंद्रचंद्र सेन, शिक्षा दूत अरविंद वैष्णव एवं सामूहिक गतिविधियों के प्रस्तुतीकरण में धीरेंद्र साहू,नीलम शर्मा, डोमन लाल ध्रुव,लोकनाथ साहू, प्रवेश सोनी, नीलिमा चंद्राकर तथा मन्नू लाल साहू, ओषण साहू, विवेक राम साहू, रूप नारायण सिन्हा, दीनबंधु पटेल, कबीरदास धीवर, माधव प्रसाद द्विवेदी, नन्हेंलाल साहू, मृणाल मूर्ति पांडे, चंद्रलता साहू, सुरेशतिवारी, माखनलाल ठाकुर ,देव कुमार गायकवाड,मनीषा महानंद, थनेंद्र वर्मा, भरत लाल जांगड़े आदि 15 संकुल के 66 शिक्षकों की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads