रायपुर लोकसभा मे बृजमोहन अग्रवाल की जीत पर नगर के रति साहू ने दिये बधाई
रायपुर लोकसभा मे बृजमोहन अग्रवाल की जीत पर नगर के रति साहू ने दिये बधाई
नवापारा (राजिम)
रायपुर लोकसभा से बृजमोहन अग्रवाल का छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक सर्वाधिक मतों से विजय होने पर भाजपा नेता रतिराम साहू ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के राजनीतिक जीवन में सदैव आम जनमानस के लिए वात्स्य,अनुराग,सरलता, सहजता एवं स्नेह से परिपूर्ण व्यवहार है।
जिसके कारण ही रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रो में पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं को बृजमोहन अग्रवाल की जीत पर प्रत्याशी घोषित होते ही पूरा विश्वास भरोसा था उसके बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिना रुके बिना थके एक जूटता के साथ लगातार कड़ी मेहनत करते हुए अपने-अपने बुथो में जुटे रहे जिसके चलते आज रायपुर लोकसभा में ऐतिहासिक परिणाम देखने को मिला जिसके लिए सभी पदाधिकारी तथा करमठ कार्यकर्ता गण बधाई के पात्र हैं।
रतिराम साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के योजनाओं पर भरोसा करते हुए 11 में से 10 सीट बीजेपी की झोली में दिया है राम मंदिर, धारा 370, तीन तलाक जैसे मुद्दा प्रधानमंत्री आवास योजना हर घर में नल योजना, स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान योजना,स्त्री सुरक्षा के लिए शौचालय योजना,मुफ्त राशन योजना,उज्ज्वला योजना,महतारी वंदन योजना, ₹3100 में धान खरीदी किसान सम्मान निधि योजना से मिले लाभ के चलते छत्तीसगढ़ के ग्रामीण मतदाताओं ने खुलकर भारतीय जनता पार्टी को मतदान कर विकसित राष्ट्र, एक सुरक्षित समृद्ध राष्ट्र के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया है।
रतिराम साहू ने इस जीत को भाजपा के विकासोन्मूख नीति की जीत के साथ ही भाजपा के विकसित भारत के संकल्प की जीत बताया है।