आज का सुविचार (चिंतन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार (चिंतन)

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

*🎋14 जून 2024*🎋


✍🏻धीमी सफलता चरित्र का निर्माण करती है, तेज सफलता अहंकार का निर्माण करती है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻सुख और सुविधा दोनो मे एक बहुत बड़ा अंतर है। सुख आत्मा का धर्म है, यानी आत्मा सुख को अनुभव करती है, परंतु सुविधा तो शरीर को चाहिए, यानी सुविधा शरीर को आराम देती है। लेकिन सुविधा को शरीर और आत्मा तभी अनुभव कर सकते हैं, जब मन की अवस्था अच्छी हो। जैसे एक महंगी गाड़ी या एक शानदार मकान में रहने का सुख एक आत्मा तभी अनुभव कर सकती है, जब उस व्यक्ति के मन की अवस्था अच्छी हो।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻


🙏 *ॐ शांति* 🙏


*उत्सव* का अर्थ जीवन के उन क्षणों से है, जिन क्षणों में हम भीतर से *प्रसन्न* रहते हैं। इसलिये सही अर्थों में समझा जाये तो प्रसन्नता ही जीवन का उत्सव है। प्रत्येक क्षण *निराशा* एवं *कुंठा* में होने का अर्थ है... जीवन का समाप्त हो जाना। इसलिये प्रसन्नता और उल्लास में जीना ही *जीवन* है।

💐💐 Brahma KUmaris Daily Vichar 💐💐

































Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads