गणितीय कौशल अवधारणा के साथ एफएलएन प्रशिक्षण जारी
गणितीय कौशल अवधारणा के साथ एफएलएन प्रशिक्षण जारी
आरंग
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के निर्देशानुसार बीआरसीसी शैक्षिक हाल आरंग, समोदा,चंदखुरी जोन में द्वितीय दिवस का एफएलएन प्रशिक्षण गणितीय कौशल की विधाओं एवं शून्य की अवधारणा के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विकासखंड श्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि शिक्षक ही वह शिल्पी है जो बच्चों के व्यक्तित्व को आकार देता है, उन्होंने प्राथमिक स्तर के शिक्षण को नीव का पत्थर बताते हुए कहा कि यह एफएलएन प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है और आगे इसकी मॉनीटरिंग भी होनी है उन्होंने तीनों जोन में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति की प्रशंसा भी की। मास्टर ट्रेनरों ने गणित विषय को सरलीकरण करते हुए विविध विधाओं से प्रस्तुति दी वही शिक्षकों ने भी ग्रुप एक्टिविटीज के माध्यम से ड्राइंग शीट एवं सहायक शिक्षक सामग्री का उपयोग करते हुए नृत्य, गीत एवं अभिनय के माध्यम से बताया कि हम इस प्रकार बच्चों का न केवल आईक्यू लेवल को बढ़ा सकते हैं अपितु उन्हें दक्ष और होनहार भी बना सकते है इस अवसर पर पहाड़ा बनाने की तकनीक को सुआ गीत, होली गीत, देवार गीत से सीखने की तकनीक भी मजेदार रही। शिक्षकों ने समय की अवधारणा, स्कूल रेडीनेस विद्या प्रवेश गतिविधि, जोड़ना घटाना,इकाई दहाई, तीलियों से बंडल बना समझने की तकनीक आदि गतिविधियों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया, प्रोजेक्टर में भी कई गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अमित अग्रवाल, सुमन चतुर्वेदी, युवराम साहू, डोमन लाल डहरिया, विश्राम बंजारे,विजय देवांगन,होरिलाल पटेल,गिरिजा शंकर अग्रवाल,किशोर शर्मा,भागेश्वरी धर्मगुड़ी,लखमेंदर बौद्ध, सीएसी जितेंद्र शुक्ला, शिक्षकगण रूपेश्वरी चंद्राकर,अर्चना शर्मा, मेघराज साहू, गोपाल चंद्राकर,संध्या चंद्राकर, पायल शुक्ला, नीता चंद्राकर, गिरीश गिलहरे,सावित्री सोनकर, गिरधारीलाल सिन्हा, मधु पटेल, विमल कुमार, राजेश सोनी,आश्रिता प्रधान, खिलेंद्र नशीने,अरविंद वैष्णव, रितेश ठाकुर, शैलेंद्र धुरंधर, मुरारी सोनी, ,ओमप्रकाश साहू, धरम दास पाटिल,विनोद जायसवाल, मनहरन ध्रुव,भूषण जलक्षत्री,बरखा कडरा,चमेली ध्रुव,पूर्णिमा साहू,दुर्गा साहू, संतोष साहू , मेनका नवरत्न, नंदकुमार साहू, गोवर्धन धीवर, शिप्रा विश्वास आदि सहित 48 संकुल के 198 शिक्षकों की सहभागिता रही I