इंदौर मे श्री अटल सेवा रत्न से सम्मानित हुए शिक्षक दुष्यन्त कुमार वर्मा
इंदौर मे श्री अटल सेवा रत्न से सम्मानित हुए शिक्षक दुष्यन्त कुमार वर्मा
नवापारा (राजिम)
विश्व भ्रष्टाचार निरोधक जन परिषद एवं WAC ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ने 9 जून 2024 को साउथ एवेन्यू इंदौर में देश विदेश के उत्कृष्ट सेवा कार्य जैसे शिक्षा खेल समाजसेवा पत्रकारिता, लेखन कला साहित्य योग चिकित्सा आदि प्रतिभाओं को चयनित कर सम्मानित किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम मे छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व करने वाले वाले शिक्षक दुष्यंतकुमार वर्मा और डॉ मुन्नालाल देवदास राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक को शिक्षा साहित्य कला संस्कृति क्षेत्र में अद्वितीय काम करने हेतु श्री अटल सेवा रत्न से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अतिथि चेयरमेन डायरेक्टर म.प्र. इलेक्ट्रानिक्स डेव्लपमेंट कार्पोरेशन शैतान सिंह पाल, अध्यक्ष इंटरनेशनल पुलिस फोरम इंटर गर्वमेंटल आर्गेनाइजेशन यूएसए प्रतिनिधि डॉ. जसबीर सिंह, काठमांडू नेपाल से फिल्म डायरेक्टर डॉ. डी.आर. उपाध्याय, मुंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर शर्मा के साथ ही सेलीब्रिटी गेस्ट बालीवुड के प्रख्यात अभिनेता विन्दू दारा सिंह एवं रंजीत जी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन अभिनेता राहुल चेलानी द्वारा किया गया। सभी का आभार डॉ. विजय डी बजाज द्वारा किया गया।