रायपुर मे रगबी मे फुटवाल चैंपियन मे , आरंग के खिलाडी हुए चयनित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रायपुर मे रगबी मे फुटवाल चैंपियन मे , आरंग के खिलाडी हुए चयनित

रायपुर मे रगबी मे फुटवाल चैंपियन  मे , आरंग के खिलाडी हुए चयनित 



आरंग 

रायपुर में अयोजित 7वी ओपन राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब से 14 खिलाड़ियों जूनियर बालक वर्ग में जय प्रकाश लोधी, राहुल पटेल, वैभव निषाद राज,चंद्रप्रकाश लोधी, गुलशन धुरंधर जूनियर बालिका वर्ग में शोभा लोधी, गुंजन वर्मा, तुलसी सोनवानी, बिंदु लोधी, वंदना साहू सीनियर पुरुष वर्ग में सोमनाथ लोधी, हिमांशु लोधी सीनियर महिला वर्ग में दीपा अजगरा, गायत्री मिर्धा का चयन हुआ है.खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आरंग के जनप्रतिनिधियों के. के. भारद्वाज, विनोद साहू, खूबचंद साहू, गुलशन साहू, आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेंद्र चंद्राकर, अध्यक्ष अमन साहू, उपाध्यक्ष लोकेश साहू, आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब से नरेंद्र निर्मलकर और सभी खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads