भारी आंधी तूफान से जन जीवन रहा अस्त-व्यस्त - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भारी आंधी तूफान से जन जीवन रहा अस्त-व्यस्त

 भारी आंधी तूफान से जन जीवन रहा अस्त-व्यस्त



आरंग.

 शाम भारी आंधी तूफान से नगर सहित अंचल में जन जीवन काफी प्रभावित रहा। जगह जगह बड़े बड़े पेड़ो की बड़ी बड़ी शाखाएं टूटकर सड़कों पर गिर गई। जिससे आवागमन बाधित रहा। वहीं भारी तूफान से कई बड़े पेड़ की शाखाएं  विद्युत पोल पर गिर गया जिससे आरंग सहित अंचल के अनेक गांवों में बिजली सप्लाई काफी प्रभावित रहा। वहीं भारी तूफान से कच्चे छतों पर लगे टिना उड़कर अन्यत्र गिर गया। हजारों छोटे बड़े पेड़ गिर कर टूट गया। वहीं आरंग के नेताजी चौक स्थित शनि मंदिर व सामुदायिक स्वास्थ्य, केंद्र, दीनदयाल कालोनी सहित अन्य मोहल्ले में बड़े बड़े पेड़ की शाखाएं टूटकर रास्ते पर गिर जाने से लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी।कहीं पालिका प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी टूटकर गिरे पौधे को रास्ते से हटाने में सहयोग किया।बिजली गुल से नगर में पानी की सप्लाई भी बाधित रहा। ‌वहीं नगर के प्रकृति प्रेमियों ने आंधी तूफान में गिरे अनेकों पौधों को सुरक्षित करने में लगे रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads