संकुल केंद्र भिलाई में संकुल प्राचार्य ने ली बैठक,30 जुलाई को होगा विकासखंड स्तरीय दिव्यांगजन सहायता शिविर आयोजित
संकुल केंद्र भिलाई में संकुल प्राचार्य ने ली बैठक,30 जुलाई को होगा विकासखंड स्तरीय दिव्यांगजन सहायता शिविर आयोजित
आरंग
संकुल केन्द्र भिलाई में नोडल प्राचार्य चंदूलाल साहू और समन्वयक जीतेन्द्र शुक्ला ने संकुल के समस्त प्रधान पाठकों की बैठक लिया। जिसमें शाला में विभिन्न गतिविधियां, शिक्षक उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन,
छात्रवृत्ति, शिक्षा सप्ताह का आयोजन, निर्माण कार्य सहित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में लोकेश कुमार साहू स्पेशल एजुकेटर, समग्र शिक्षा विकासखंड आरंग विशेष रूप उपस्थित होकर शिक्षकों को दिव्यांगता के 21प्रकारों के लक्षण एवं व्यवहारिक क्रियाओ से दिवयांगता श्रेणी करण करने हेतु जानकारी दिया। साथ ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिन्हांकन हेतु विभिन्न लक्षण, प्रमाण पत्र बनवाने के प्रक्रियाओं एवं उन्हें मिलने वाले सुविधाएं जैसे छात्रवृत्ति, बालिका शिष्यावृत्ति, स्पेशल एलाउंसेस, शैक्षिक उपकरण एवं शैक्षणिक कीट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए।नई शिक्षा नीति में दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा व्यवस्था में विशेष प्रावधान पर भी चर्चा किया।विशेषकर कोई भी दिव्यांग बच्चों को शाला त्यागी होने से रोकने स्थानीय स्तर पर प्रयास एवं सहायता के विषय में जानकारी साझा करते हुए 30 जुलाई को विकासखण्ड स्तर पर दिव्यांगजन सहायता शिविर आयोजित होने के विषय में बताए जिसमें नये बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र, नविनीकरण, पेंशन एवं सहायक उपकरण हेतु मांग आदि की सुविधा होगी। जिसमें जिला से विशेषज्ञ चिकित्सक एवं अधिकारी शिविर में मौजूद रहेंगे।
बैठक में विशेष रूप से डार्थी ताण्डी प्रधान पाठक भिलाई , के के परमाल प्रधान पाठक चरौदा,खम्मन लाल साहू, सुशील कुमार आवड़े प्रधान पाठक नवीन प्राथमिक शाला चरौदा, गोपाल राम चंद्राकर प्रधान पाठक खपरी, डोमन डहरिया प्रधान पाठक गिधवा, दानेंद्र कुमार साहू प्रधान पाठक भिलाई, तृप्ति शर्मा सत्यभामा ध्रुव,भूषण साहू, उमाशंकर यादव की उपस्थिति व सहभागिता रही।