बेटी के जन्मदिवस पर किया न्योता भोज का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बेटी के जन्मदिवस पर किया न्योता भोज का आयोजन

 बेटी के जन्मदिवस पर किया न्योता भोज का आयोजन



आरंग

बुधवार को भागीरथी कन्या शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अग्रवाल पारा आरंग में विद्यार्थी पुस्तक व्यवसाई ओमप्रकाश अग्रवाल ने अपनी बेटी अनुभा अग्रवाल के जन्म दिवस को विद्यार्थियों के साथ न्योता भोज के रूप में सेलिब्रेट किया तथा अपने हाथों से विद्यार्थियों को पूरक पोषण आहार के रूप में समोसा, जलेबी एवं फलों का वितरण किया, इस अवसर पर भाव विभोर होते हुए उन्होंने कहा कि *दिन गुजर जाते है बचपन लौट के नहीं आता* पर इन बालिकाओं के चेहरे की प्रसन्नता उन्हें बहुत खुशी दे रही है






 इस अवसर पर द्वाय प्रधानपाठक लाल साहिबो एवं टिकेश्वरी चंद्राकर सहित स्टाफ ने पूरा सहयोग किया एवं शिक्षक समुदाय जामवती साहू, सरिता वर्मा, श्वेतलता गुप्ता, उत्तम ध्रुव, धर्मेंद्र दीवान, सविता चंद्राकर,पुरुषोत्तम साहू सहित 90 विद्यार्थियों ने न्योता भोज का आनंद लिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads