*सृजन के स्काउट व गाइड ने किया विद्यालय में वृक्षारोपण* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सृजन के स्काउट व गाइड ने किया विद्यालय में वृक्षारोपण*

 *सृजन के स्काउट  व गाइड ने किया विद्यालय में वृक्षारोपण*



आरंग

 सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के विद्यार्थियों ने एक पेड़ माँ के नाम की थीम को लेकर वृक्षारोपण का आयोजन किया।जो कि जिला अध्यक्ष श्री जी स्वामी, जिला मुख्य आयुक्त डॉ सुरेश शुक्ला के मंशानुसार एवम् जिला आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार खंडेलवाल  तथा सहायक जिला आयुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग श्री एन पी कुर्रे के निर्देशन व विकासखंड सचिव रोहित वर्मा के नेतृत्व में   नीम, आँवला व जामुन के वृक्षों का रोपण कर उनको बड़ा होने तक संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर ने कहा कि दिन प्रतिदिन धरती का तापमान बढ़ रहा है जो लोगों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है इससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा हमारे सिर पर मंडरा रहा है




 ऐसी परिस्थितियों में सिर्फ और सिर्फ हम इनका समाधान केवल वृक्षारोपण के कारगार उपाय से ही कर सकते हैं।जितनी अधिक मात्रा में वृक्षारोपण होगा उतना ही वातावरण में संतुलन बना रहेगा। इसलिए सभी को वृक्षारोपण आवश्यक रूप से करना चाहिए।विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि वृक्षों को लगाने से वातावरण साफ ,हवाएं स्वच्छ रहती है सिर्फ लगाना ही काफी नहीं है उन वृक्षों का संरक्षण आवश्यक है जिनका रोपण किया गया हो। सिर्फ हम जो लगाएं हैं उनका ही नहीं बल्कि दूसरे भी लगाएं हैं उनका भी रखरखाव करना हम सब की जिम्मेदारी है।इसलिए सभी वृक्षारोपण के साथ साथ उनका रखरखाव करें तो जल्द की हमारी पृथ्वी हराभरा हो जाएगा और हम  बढ़ते हुए तापमान से निपटने में सफल हो पाएँगे।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्षश्री सियाराम सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सहसचिव श्री सतीश सोनकर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा,सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान स्काउट प्रभारी लक्ष्मीनारायण पटेल गाइड प्रभारी श्रीमती हेमलता बेलगहे सहित समस्त शिक्षक गण सभी  स्काउट गाइड व विद्यार्थियों की उपस्थित रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads