*हरेकृषणा फेक्ट्री में हादसा--ऊंचाई से गिरकर इलेक्ट्रिशियन की मौत,मुआवजे को लेकर अटका पेंच इसलिए नहीं हो सका पीएम*
*हरेकृषणा फेक्ट्री में हादसा--ऊंचाई से गिरकर इलेक्ट्रिशियन की मौत,मुआवजे को लेकर अटका पेंच इसलिए नहीं हो सका पीएम*
सुरेंद्र जैन/धरसींवा
उरला की हरेकृषणा फैक्ट्री में एक इलेक्ट्रिशियन की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई लेकिन मुआवजा को लेकर सहमति न बन पाने के चलते मौत के दूसरे दिन पीएम नहीं हो पाया।
उरला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलबार रात्रि 9 बजे की है फेक्ट्री प्रबन्धन से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि मृतक नेतराम देवांगन उम्र 36 साल फेक्टरी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था बुधवार की रात ड्यूटी के दौरान वह क्रेन से नीचे उतर रहा था तभी अचानक पैर फिसला ओर वह ऊंचाई से नीचे आकर जमीन पर गिरा फेक्टरी प्रबन्धन उसे तत्काल रायपुर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
*मुआवजे पर नहीं बन पाई सहमति*
घटना के दूसरे दिन कुछ श्रमिक संगठन पीड़ित के परिवार की सहायता करने पहुचे बुधवार को पोस्ट मार्डम होना था लेकिन मुआवजे पर सहमति न बनने के चलते शाम हो गई और मृतक का पोस्ट मार्डम नही हो सका अब गुरुवार को मृतक का पोस्ट मार्डम होगा।
*मोहदापारा पुलिस की सूचना पर पहुची उरला पुलिस*
मृतक को घटना के बाद कंपनी प्रबन्धन सीधे रायपुर हॉस्पिटल ले गए बुधवार को मृतक के शव का पोस्ट होना था इसलिए मोहदापारा पुलिस को सूचना मिलने के बाद वहां से संबंधित थाने में सूचना हुई सूचना पर उरला पलिस अस्पताल पहुची लेकिन मुआवजे पर आम सहमति न बनने से पोस्ट मार्डम भी नहीं हो पाया अब गुरुवार को पोस्ट मार्डम के बाद शव परिजनों को मिलेगा