प्रायमरी के विद्यार्थियों ने की गुरुओं के सम्मान में वंदना - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्रायमरी के विद्यार्थियों ने की गुरुओं के सम्मान में वंदना

 प्रायमरी के विद्यार्थियों ने की गुरुओं के सम्मान में वंदना



आरंग

विकासखंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे के निर्देशानुसार विकासखंड के विद्यालयों में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया





 इस अवसर पर नगर के सबसे पुराने शासकीय बालक प्राइमरी शाला सदर रोड आरंग में विद्यार्थियों ने गुरुओं के सम्मान में सामूहिक गुरु वंदना एवं सामूहिक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम में पहुंचे आरएसएस जिला कार्यवाहक देवेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि गुरु धारण किए बिना ज्ञान और सफलता की प्राप्ति नहीं हो सकती और गुरु में ही वह कला है की वह बच्चे को देश के लिए गढ़ सकता है उन्होंने माता-पिता को प्रथम गुरु की संज्ञा दी, वही सेवानिवृत्त शिक्षक पुरुषोत्तम शर्मा(सदन सर) ने कहा कि गुरु के बिना गति नहीं है उन्होंने बच्चों को अपने शिक्षकों की बात मानने, सम्मान करने एवं अनुशासन के लिए प्रेरित किया वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक अरविंद वैष्णव ने कहा कि यदि पूरी पृथ्वी को कागज माने और पूरे समुद्र की स्याही बनाई जाए तथा पूरे वृक्षों की कलम बनाकर गुरु की महिमा गाई जाए तो भी कम है, इस अवसर पर विद्यार्थियों ने एक-एक कर अनमोल वचन भी बोले तथा अपना परिचय भी दिया इस दौरान संस्था प्रमुख जया वर्मा, शाला  परिवार सोनल मिश्रा, केसरी ढिढ़ी, पवन कुमार साहू, रोशनी प्रधान, पिंकी गुप्ता एवं जय सामिया माता मध्यान्ह स्व  सहायता समूह की सहभागिता रही, वहीं संकुल के पीएम श्री  शासकीय वीरांगना अवंती बाई स्कूल, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल अकोली खुर्द, अरुंधती देवी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला,पूर्व माध्यमिक शाला सदरआदि में पूरे उत्साह के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया एवं ओकेश नोरंगे, संकुल समन्वयक पोखन साहू, संस्था प्रमुख गण अनुसुइया साहू, विद्या चंद्राकर, रूखमणी पटेल,पूनमचंद पाटले,चित्रा देवांगन शिक्षक गण गोपी गुप्ता, हीरा साहू, ऋषि पटेल, लोमेश्वरि चंद्राकर, पूर्णिमा साहू,गिरधारी लाल सिन्हा, प्रेरणा चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर,आत्माराम निषाद, खोमन निषाद,राजेश साहू,सुनीता  वर्मा,विमला बंजारे आदि की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads