स्वावलंबन वेलफेयर सोसाइटी उपरवारा के द्वारा गुरु पूर्णिमा अवसर पर निशुल्क पौधा का किया वितरण
स्वावलंबन वेलफेयर सोसाइटी उपरवारा के द्वारा गुरु पूर्णिमा अवसर पर निशुल्क पौधा का किया वितरण
अभनपुर
स्वावलंबन वेलफेयर सोसाइटी उपरवारा के द्वारा गुरु पूर्णिमा की अवसर पर निशुल्क पौधा वितरण किया गया साथ में गायत्री परिवार उपरवारा के तत्वाधान में एक कुंडी गायत्री यज्ञ का आयोजन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किया गया। साथ ही वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अध्यक्षता राजूभाई तारवाणी पूर्व सभापति जनपद पंचायत अभनपुर मुख्य अतिथि संतराम साहू जनपद सदस्य अभनपुर एवं योगिता पटेल सरपंच उपरवारा कार्यक्रम का मुख्य अतिथि रहा। साथ में आई.आर. पंडेल शिक्षक, कचरू राम साहू,कोमल साहू, मंसाराम साहू, देवशरण साहू सखाराम साहू हरेंद्र साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वावलंबन वेलफेयर सोसाइटी उपरवारा द्वारा गांव के लिए निशुल्क पौधा वितरण किया गया फाउंडेशन प्रमुख चंद्रकांत साहू,भेसन साहू, नरेश साहू उपस्थित रहा।