एक पेड़ मां के नाम पर चरौदा में बच्चों ने किया पौधरोपन,नोडल प्राचार्य व संकुल समन्वयक हुए शामिल
एक पेड़ मां के नाम पर चरौदा में बच्चों ने किया पौधरोपन,नोडल प्राचार्य व संकुल समन्वयक हुए शामिल
आरंग
शनिवार को सुरक्षित शनिवार के तहत संकुल केंद्र भिलाई के प्राचार्य सी एल साहू और समन्वयक जीतेंद्र शुक्ला ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व नवीन प्राथमिक शाला चरौदा, प्राथमिक शाला गिधवा, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला खपरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरमियान पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में बच्चों द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर किए जा रहे पौधरोपण में भाग लिया। साथ ही सक्रिय मुस्कान पुस्तकालय, मध्यान्ह भोजन,शाला सुरक्षा के तहत् की जा रही गतिविधियों का अवलोकन करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह के तहतसप्ताहिक कार्यक्रम आयोजन संबंधी दिशा निर्देश व मार्गदर्शन दिया।
इस मौके पर संस्था प्रमुख के के परमाल वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल अशोक कुमार चंद्राकर सूर्यकांत चंद्राकर दीनदयाल धीवर शिक्षिका श्रीमती संगीता पाटले सहित स्कूली बच्चों की उपस्थिति व सहभागिता रही।