छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति जिला धमतरी इलेक्ट्रो होम्योपैथी के लिए समर्पित संस्था का हुआ बैठक
छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति जिला धमतरी इलेक्ट्रो होम्योपैथी के लिए समर्पित संस्था का हुआ बैठक
नवापारा (राजिम)
छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति जिला धमतरी इलेक्ट्रो होम्योपैथी के लिए समर्पित संस्था का बैठक स्थानीय आलोक ई.एच. हॉस्पिटल सोरिद नगर, बस्तर रोड, धमतरी में 20 जुलाई दिन शनिवार को आयोजित किया गया बैठक का मुख्य विषय पुराने पदाधिकारीयों का 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात नए जिला कार्यकारिणी का गठन करने हेतु रखा गया कार्यक्रम का शुभारंभ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ. कॉउन्ट सीज़र मैटी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में धमतरी जिला के समस्त चिकित्सकों एवं सदस्यों की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया इस कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से सभी चिकित्सकों एवं सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव किया गया इस चुनाव प्रक्रिया में प्रादेशिक कार्यकारिणी के नियमानुसार पर्यवेक्षक के रूप में प्रादेशिक महासचिव डॉ.डी. आर. सिन्हा धमतरी के मार्गदर्शन में चुनाव संपन्न कराया गया।
उपरोक्त चुनाव में छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति जिला धमतरी में सर्वसम्मति से संरक्षक के रूप में डॉ. ए. के. गजपाल धमतरी, जिला अध्यक्ष डॉ. संतोष बनपेला भखारा, उपाध्यक्ष डॉ. एम. के. सोनबेर कोलियारी, सचिव डॉ. घनश्याम साहू इर्रा, कोषाध्यक्ष डॉ. उमेश सिन्हा तरसीवां, सहसचिव डॉ. नारायण सिंह खरतुली, संगठन सचिव डॉ. कैलाश चंद्राकर भखारा, मीडिया प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर साहू भेण्डरा, प्रचार सचिव डॉ. चम्पेश्वर सोनकर कुरूद को नियुक्त किया गया एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. पुरानिक साहू कुरूद, डॉ. रंजीत निषाद, इर्रा डॉ. मेघदत्त निषाद, डॉ. तारेन्द्र सिन्हा, खरतुली, डॉ. पन्नालाल साहू लिमतरा, डॉ. जे.के. कुंभकार सिर्री व धमतरी जिला के सभी चिकित्सक उपस्थित थे।
चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात पर्यवेक्षक डॉ. डी. आर. सिन्हा, धमतरी ने सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को बधाई सम्प्रेषित किए।
उक्ताशय की जानकारी डॉ. डी.आर. सिन्हा, धमतरी ने दी।