ग्राम जौन्दा मे सरपंच, औऱ पंच मिलकर कर रहे अवैध मुरम खनन, सड़क समीप औऱ हाई टेंशन खम्बे को भी नहीं छोड़ा, खनिज अधिकारी गोलघाटे को शिकायत करने पर भी मौन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम जौन्दा मे सरपंच, औऱ पंच मिलकर कर रहे अवैध मुरम खनन, सड़क समीप औऱ हाई टेंशन खम्बे को भी नहीं छोड़ा, खनिज अधिकारी गोलघाटे को शिकायत करने पर भी मौन

ग्राम जौन्दा मे  सरपंच, औऱ पंच मिलकर कर रहे अवैध मुरम खनन, मुरम को बेचा जा रहा हैं भारत माला सड़क मे,मुरम खनन मे समीप  हाई टेंशन खम्बे को भी नहीं छोड़ा, खनिज अधिकारी गोलघाटे को शिकायत करने पर भी मौन



अभनपुर


नवापारा नगर समीप ग्राम जौन्दा मे यह हाल सरपंच द्वारा तालाब सौदार्यकरण के नाम पर गांव के मुरुम को भारत माला सड़क मे बेचा जा रहा हैं जिसमे गांव के पंच के नाम पर कुछ हीं घनमीटर का रायल्टी लेकर लाखो रूपये का मुरम बेच डाला साथ हीं मुरम निकाले जा रहे स्थल मे हाई टेंशन बिजली के  2 खम्भे को भी नहीं छोड़ा जहाँ मुरम खनन स्थल मे एक ट्रक के चालक का मौत भी हो चूका हैं मुरम परिवहन करते समय, पर खनिज विभाग के उप संचालक किशोर कुमार गोलघाटे द्वारा इस सम्बन्ध मे फोन से जानकारी लेने पर रायल्टी की बात करते, हैं जो उप संचालक किशोर कुमार गोलघाटे द्वारा संरक्षक व कमीशन खोरी की ओर इशारा करता हे वही उपसंचालक किशोर कुमार गोलघाटे द्वारा अभनपुर क्षेत्र मे मुरम की अवैध निकासी मे सुचना होने के पश्चात उदासीनता की शिकायत, कलेक्टर व आयुक्त साथ हीं मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम लिखित शिकायत देने की जानकारी मिला हे।


















Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads