*सेजेस राजिम में छात्रों के लिए विज्ञान सेमिनार आयोजित*
*सेजेस राजिम में छात्रों के लिए विज्ञान सेमिनार आयोजित*
राजिम
नगर के प्रतिष्ठित शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में छात्रों के लिए सेमीनार, क्विज एवं कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
अध्ययन अधिगम हेतु नई शिक्षा नीति में अनुभवात्मक व गतिविधी आधारित शिक्षण पर जोर दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में सेजेस राजिम में गठित विज्ञान क्लब द्वारा गतिविधी आधारित शिक्षण हेतु क्लब प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के निर्देशन सह मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए बच्चों के द्वारा पाठ्यक्रम विषयपरक सेमीनार, क्विज प्रतियोगिता तथा प्लास्टिक मुक्त विद्यालय हेतु प्लास्टिक वेस्ट टू बेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब प्रभारी गायकवाड़ ने बताया कि छात्रों को विषय संबंधी प्रकरणों के गहन अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करने, प्रतियोगी परीक्षापयोगी सामान्य ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से उक्त आयोजन किया जा रहा जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अपने पाठ्यक्रम विषय के प्रकरण का भलीभांति अध्ययन व अन्य स्रोतों से जानकारी एकत्र कर शिक्षकों और छात्रों के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया गया। सेमीनार में वक्ता छात्र छात्राओं के द्वारा गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान विषयों के टाॅपिक पर व्याख्यान दिया गया। क्विज प्रतियोगिता में समसामयिक घटनाचक्र, भौगोलिक, विज्ञान, खेल आदि क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न पूछे गये। निणार्यक दल में व्याख्याता कमल सोनकर, व्याख्याता मधु गुप्ता द्वारा छात्रों के ज्ञान स्तर , अभिव्यक्ति कौशल आधार पर आँकलन किया गया। इसी प्रकार प्लास्टिक मुक्त परिसर कबाड़ से जुगाड़ द्वारा प्लास्टिक एवं व्यर्थ पदार्थों से छात्र-छात्राओं द्वारा बहु उपयोगी वेस्ट टू बेस्ट वस्तुओं का निर्माण कर प्रदर्शनी लगाई गई। सेमीनार में प्रथम स्थान कक्षा ग्यारहवीं की साक्षी साहू , द्वितीय स्थान रूमीना शाह कक्षा ग्यारहवीं तथा तृतीय स्थान सोनाली साहू कक्षा ग्यारहवीं ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा दसवीं के विद्यार्थी मोनिका देवांगन, भूमिका सोनकर, लक्ष्मी वर्मा, मयंक पटेल, खिलेश्वर साहू रहे। इसी कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में प्रथम स्थान कक्षा दसवीं की लक्ष्मी वर्मा, मोनिका साहू, मोहिनी साहू, कीर्ति साहू ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा गुंजा साहू, खुशी साहू, छात्र रूद्र पटेल,पोखराज निषाद, तोषण निषाद, कक्षा दसवीं की माही सोनी, याचना साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजन में व्याख्याता कमल सोनकर एवं व्या. मधु गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
प्राचार्य संजय एक्का द्वारा प्रतिभागी छात्रों की प्रशंसा करते हुए अध्ययन सहगामी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ व्याख्याता एम एल सेन, व्यायाम शिक्षिका शिखा महाड़िक, सहा.शिक्षिका अंजू मार्कण्डे द्वारा प्रतिभागी छात्रों की सराहना की गई।