देखे वीडियो,न्यूज अपडेट --ग्राम पोंड मे प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के मुख्य आयोजक द्वारा ग्राम मे बैठक के दौरान नहीं दिये पूरी जानकारी, लोगो ने क्या कहा,बैठक मे लिया यह निर्णय,
देखे वीडियो,न्यूज अपडेट --ग्राम पोंड मे प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के मुख्य आयोजक द्वारा ग्राम मे बैठक के दौरान नहीं दिये पूरी जानकारी, लोगो ने क्या कहा,बैठक मे लिया यह निर्णय,
देखे वीडियो....
पोंड -चम्पारण (अभनपुर)
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के ग्राम पोंड (चम्पारण) मे 12 से 16 अगस्त 2024 तक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा कराने के नाम पर अकेला मुख्य आयोजक बने राकेश देवांगन को अब ग्राम पोंड के लोगो की याद आया, मिली जानकारी अनुसार राकेश देवांगन द्वारा शिव महापुराण कहा कराये जाने के लिये महज 10 माह पूर्व प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण के लिए अनुमति लिये औऱ पहले ग्राम पोंड व आस पास के कुछ लोगो को साथ लेकर गांव गांव व यजमान बनने के नाम पर ढ़ाई से तीन लाख वसूली किये औऱ कुछ ग्रामो मे महिला समितियों को लेकर रूपये व चावल इकठ्ठा लिये, पर सब की जानकारी व हिसाब जुड़े लोगो द्वारा मांगे जाने पर ग्राम व समीप गाँवो के लोगो को हटाकर राजिम नवापारा, जौन्दी व दूरदराज के लोगो को साथ लेकर चंदा के नाम पर लाखो रुपयें लेते गयें पर ग्राम पंचायत पोंड मे पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम के लोगो को होने वाले कार्यक्रम सम्बन्धित जानकारी नहीं दिये साथ हीं यह भी माना जा सकता हैं ग्राम पोंड के लोगो को कार्यक्रम सम्बन्धीत जानकारी देना उचित नहीं समझा,,
अभनपुर नगर मे लगाए फ्लेक्ससाथ हीं इस कार्यक्रम सम्बन्धित अभी तक शिव महापुराण कथा के आयोजन सम्बन्धित जानकारी के लिये ग्राम पोंड मे कही पर भी होल्डिंग व फ्लेक्स नहीं लगाया। बाहर हीं फ्लेक्स लगाकर वसूली करते रहे औऱ बाहर के लोगो से मिलकर वसूली मे लगे रहे।
राकेश देवांगन द्वारा कार्यक्रम के मुख्य आयोजक बन जगह जगह दूसरे ग्रामो व नगर से रूपये मिलने व स्वयं के लिये दो मंजिला मकान बनाये जाने पर व जमीन व कुछ संसाधन लेंने पर ग्राम के कुछ द्वारा औऱ ग्राम पंचायत प्रतिनिधि द्वारा प्रशासनिक कार्यालयों मे शिकायत करने पर सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा के स्वयं अकेला मुख्य आयोजक बने राकेश देवांगन द्वारा कथा के प्रारम्भ होने के महज 28 दिन शेष रहने पर ग्राम मे बैठक बुलाकर कथा मे सहयोग की अपेक्षा चाही, पर ग्राम के लोगो द्वारा बैठक मे कार्यक्रम सम्बन्धित जानकारी चाही, जिसमे कथा के सम्बन्ध मे ऐग्रीमेंट, आयोजक समिति का नाम, व सदस्यों के नाम, चंदा कर रूपये मे लिये लोगो के नाम पता व वसूल रूपये,आयोजन स्थल के समीप खेतो मे फसल मे नुकसान न हो जिसके लिये जिम्मेदारी व सहमति सम्बन्धित कागजात तैयार करने कहा, वही बैठक मे लोगो ने कहा की कार्यक्रम सम्बन्धित नियमतः कागजात तैयार कर प्रस्तुत करे वही रज्जन तिवारी द्वारा ब्बि कहा कि उसकी निजी लगानी जमीन मे राकेश देवांगन द्वारा अवैध कब्जा कर दो मंजिला मकान बनाया जा रहा हैं जिसपर कार्यवाही के लिए तहसील कार्यालय गोबरा नवापारा मे स्टे लगाने के लिए आवेदन दिये गए गये औऱ औऱ दिये आवेदन मे अवैध कब्जा पर जल्द कार्यवाही का भी निवेदन किया गया हैं
ग्राम के सरपंच ओम प्रकाश साहू द्वारा कार्यक्रम के सम्बन्ध मे चाही गई जानकारी पर कहा यह --
सामाजिक कार्यकर्त्ता ब्रह्मानंद साहू ने बताया --//
अधिवक्ता थानू वर्मा ने कहा ---
रज्जन तिवारी ने कहा
शिव महापुराण कथा के मुख्य आयोजन बने राकेश देवांगन ने कार्यक्रम सम्बन्धीत कहा यह --
उक्त बैठक मे
ग्राम पंचायत सरपंच ओम प्रकाश साहू उपसरपंच ललित मन्नाड़े, पंच नवीन वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता ब्रह्मानंद साहू, अधिवक्ता थानू वर्मा, जनपद सदस्य डॉ उत्तम साहू, पूर्व सरपंच मानु तिवारी पूर्व उप सरपंच खेमचंद, पूर्व सांसद प्रतिनिधि शिव गोविन्द वर्मा,रज्जन तिवारी,भूपेंद्र वर्मा,प्रदीप साहू व ग्राम के सैकड़ो ग्रामीण बैठक मे उपस्थित रहे।