प्रेमचंद जयंती विशेष---बच्चों ने किया मुंशी प्रेमचंद को स्मरण
प्रेमचंद जयंती विशेष---बच्चों ने किया मुंशी प्रेमचंद को स्मरण
आरंग
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर स्मरण किया।इस अवसर पर बच्चों ने मुंशी प्रेमचंद की जीवनी पढ़कर उनके व्यक्तित्व व उनके साहित्य में योगदान के बारे में जाना। वहीं वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए मुंशी प्रेमचंद के संघर्षमय जीवन व उनके साहित्य में योगदान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा मुंशी प्रेमचंद का जीवन बहुत ही संघर्षमय होते हुए साहित्य में उनका योगदान अतुलनीय हैं। उन्होंने लगभग 300 कहानियां, कई उपन्यास व नाटक लिखे।जो आज भी अत्यंत प्रासंगिक है।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख के के परमाल वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार चंद्राकर, सूर्यकांत चंद्राकर, डिलेश्वर साहू, शिक्षिका श्रीमती संगीता पाटले सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने मुंशी प्रेमचंद की जयंती में भाग लिया।