विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे विधायक खुशवंत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे विधायक खुशवंत

 विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे विधायक खुशवंत



शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर फोकस मेरी पहली प्राथमिकता _ गुरु खुशवंत

आरंग

  विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शासकीय सेजेस विद्यालय समोदा में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने विद्यार्थियों को शाला प्रवेश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह दी एवं दार्शनिक अंदाज में कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपना गोल(लक्ष्य) सेट करना चाहिए तभी वह अपने वांछित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं









उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कई दिशा निर्देश दिए गए हैं एवं जल्दी शिक्षकों की कमी तथा अन्य समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छोटेलाल सोनकर भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि शिक्षा से ही हम बेहतर कल की कल्पना को साकार कर सकते हैं, वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी निहाली प्रसाद कुर्रे ने प्रतिवेदन का वाचन करते हुए विकासखंड की शैक्षिक उपलब्धि एवं कुछ समस्याओं पर प्रकाश डाला इस अवसर पर  जनपद पंचायत सदस्य संजय कबीर ने वंदे मातरम गीत के साथ विद्यार्थियों को प्रेरित किया  की वे शिक्षा के माध्यम से अपने गांव की तस्वीर बदल सकते हैं वही कवि मीर अली मीर ने *नंदा जाही रे* गीत गायन से पूरे वातावरण को छत्तीसगढ़ी भाखा की मधुरता से भाव विभोर कर दिया, इस अवसर पर विधायक एवं अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर तथा तिलक वंदन कर स्वागत किया गया एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणेश का वितरण भी हुआ तथा सरस्वती योजना अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम के साथ वृक्षारोपण भी संपादित हुआ कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में देवनाथ साहु भाजपा मंडल अध्यक्ष आरंग, नंदकुमार साहू मंडल अध्यक्ष समोदा, दिव्या अनिल सोनवानी सभापति जनपद पंचायत आरंग, दिनेश्वरी यशवंत टंडन जनपद पंचायत सदस्य, महामंत्री पीलाराम, संजय चंद्राकर, चम्मन लाल साहू आदि रहे कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति मेरा देश रंगीला, छत्तीसगढ़ी रीमिक्स, मेरे राम आएंगे, पंथी नृत्य आदि सराहनीय प्रस्तुत्तियों में सेजेस विद्यालय, नव सृजन विद्यालय, कुरूद कुटेला हायर सेकेंडरी वा चपरीद,तुलसी हाई स्कूल आदि विद्यालयों की सहभागिता रही एवं विधायक गुरु खुशवंत साहेब एवं अतिथियों ने प्रोत्साहन राशि देकर उनका उत्साह भी बढ़ाया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव आरंग एवं  मितांजली महंती  मेडम समोदा ने किया वहीं प्राचार्य गण आज्ञाराम ठाकुर सेजेस समोदा, आर पी साहू कुरूद कुटेला हायर सेकेंडरी, श्रीराम निषाद सेमरिया परसदा, जे आर आल्हा चपरीद, तारकेश्वर साहू चिखली, भरत लाल दीवान तुलसी, ज्ञानेश्वर सेन, अनीता कुंती लकड़ा कोसरंगी, सरोजिनी केरकेट्टा गर्ल्स आरंग, हरीश शर्मा सेजेस आरंग, राम प्रसाद धुर्वे बनरसी,दीनानाथ सोनकर नवसृजन समोदा,भक्त कर्मा महाविद्यालय प्राचार्य निशा दुबे,नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी आदि की सहभागिता के साथ व्याख्याता गण टीपू लाल वर्मा, हिमानी निषाद, रेनू तिवारी, रंजना कन्नोजे ,आकांक्षा वर्मा,सुधा वर्मा आदि संकुल समन्वयक परमेश्वर चतुर्वेदनी, अनिल चतुर्वेदी, हरेंद्र साहू, विष्णु प्रसाद चेलक, लकेश्वर ध्रुव, राजू आडिल, सुदर्शनदास, मंजूर साहू, पुरुषोत्तम डहरिया, अजय अनंत, अरविंद नाविक, विजय देवांगन आदि एवं समोदा के गणमान्य  नागरिक गण नेतराम साहू(जिया पान पेलेस )पौराणिक ध्रुववंशी, चंद्रकांत सोनी, रोशन साहू, नेतराम वर्मा, जेपी देवांगन, हरि सोनकर, मनीराम साहू, विक्रम परमार, रवि ढीढी,मोहन सोनकर,भारती साहू,लक्ष्मी ध्रुववंशी,सन्नी साहू युवा मोर्चा आदि के साथ आदि के साथ विविध विद्यालयों से आए 1000 से भी अधिक विद्यार्थियों एवं अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी,माताओं व पालको की उपस्थिति उल्लेखनिय रही  । आभार प्रदर्शन प्राचार्य सेजेस आज्ञाराम ठाकुर ने किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads