*देश के वीर सैनिकों के लिए सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग की बहनों ने भेजी 110 राखियाँ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*देश के वीर सैनिकों के लिए सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग की बहनों ने भेजी 110 राखियाँ*

 *देश के वीर सैनिकों के लिए सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग की बहनों ने भेजी 110 राखियाँ*

 


आरंग 

लोक शिक्षण  संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार पूर्व सैनिक सिपाही पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ के अभियान ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र वार्षिक कार्यक्रम तिरंगा सिपाही और मेरा देश  के तत्वावधान में विद्यालयों से बच्चों के द्वारा एक राखी और अपने गाँव की एक चुटकी मिट्टी (वतन की मिट्टी चंदन के लिए) बंद लिफाके में नाम पता व मोबाइल नंबर सहित  मंगवाया गया इस हेतु सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग की 110 बालिकाओं के द्वारा राखी प्राप्त हुई जिसे एकत्र कर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जिला शिक्षा कार्यालय रायपुर ले जाने हेतु सौंपा गया






जहाँ से उन राखियों को देश की सीमाओं पर तैनात वीर सिपाहियों की कलाइयों पर सुशोभित होने हेतु भेज दिया जायेगा। रक्षाबंधन का पर्व हमारे देश मे भाई बहनों के पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है जहाँ भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं । ऐसे में हमारे देश के वीर सिपाहियों के द्वारा देश के समस्त जनों की रक्षा का फर्ज बीना किसी स्वार्थ के सहर्ष ही निभाया जाता है।जिनके लिए कुछ भेज पाना अपने आप में एक अलग ही खुशी का संचार करता है। जैसे ही सूचना की जानकारी बच्चों को मिली उन्होंने खुशी खुशी अपने हाथों से लिफाके में रखियाँ पैक जमा किये और अपनी रखियों को सिपाहियों तक भेजने हेतु अतिउत्साही नजर आये। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिव श्री सूरज सोनकर ,सह सचिव श्री सतीश सोनकर , प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान सहित समस्त शिक्षकों व बच्चों ने  देश के सच्चे वीरों को प्रणाम भेजते हुए रक्षाबंधन पर्व कीअग्रिम बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किये।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads