ऐक्टिव पीएलसी अभनपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस क्विज में 6025 ने लिया भाग
ऐक्टिव पीएलसी अभनपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस क्विज में 6025 ने लिया भाग
अभनपुर/रायपुर
पूरे भारतवर्ष में 23 अगस्त को अपना पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया इस दिन मिशन चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक लैंडिंग हुई थी। अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत चांद पर उतरने वाला चौथा देश और चांद के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में पहुंचने वाला पहला देश बन गया है।
सॉफ्ट लैंडिंग के बाद प्रज्ञान रोवर को सफलतापूर्वक तैनात किया गया। लैंडिंग साइट का नाम 'शिव शक्ति' पॉइंट (स्टेशन शिव शक्ति) रखा गया और 23 अगस्त को "राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस" घोषित किया गया। भारत अपना पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 23 अगस्त, 2024 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में मनाया गया
इस दिन विशेष को पूरे देश में पर्व के रूप मनाया गया एवं सभी स्कूलों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी कड़ी में ऐक्टिव पीएलसी अभनपुर जिला रायपुर की ओर से ज़िला शिक्षा अधिकारी डॉ.विजय खंडेलवाल ,ज़िला मिशन समन्वयक के.एस.पटले एवं अरुण शर्मा एपीसी स्मग्र शिक्षा रायपुर के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों बढ़ चढ़कर भाग लिया है जिनमें से उत्कृष्ठ प्रदर्शन प्रदर्शन करने टॉप 23 प्रतिभागियों का चयन किया गया ऐक्टिव पीएलसी हेड हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि इस क्विज का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़ना अंतरिक्ष ज्ञान में रुचि पैदा करते हुए देशप्रेम से जोड़ना है इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ,कार्यक्रम में संयोजक के रूप में बसंत दीवान ऐक्टिव पीएलसी की महती भूमिका रही साथ ही ऐक्टिव पीएलसी टीम ने विशेष योगदान दिये है ।