*हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का आयोजन *
*हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का आयोजन *
आरंग-
छत्तीसगढ शासन संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के मार्गदर्शन मे भारतीय राष्ट्र ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है,इसी गौरव को संवर्धित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विद्यालयों में " हर घर तिरंगा " कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है इसीकड़ी मे आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू के प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा के संयोजन में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने देश भक्ति के नारों के साथ तिरंगा रैली निकालकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा का महत्व बताते हुए हर घर तिरंगा फहराए जाने का आह्वान किया।
इस रैली मे शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, जागेश्वर साहू,व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम, सुमन धुरंधर, प्रकाश चंद्र साहू,प्रमिला मेश्राम, श्वेता मिश्रा,द्वारिका प्रसाद दीवान, कमलेश यादव, रजनी बाला भारती हेमलता नायक,लोकेश तुरकाने,दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव सहित छात्र-छात्राएं शामिल रहे।