*शतरंज,कराटे एवं ताइक्वांडो में जिला स्तर पर खेलेंगे गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंग के छात्र*
*शतरंज,कराटे एवं ताइक्वांडो में जिला स्तर पर खेलेंगे गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंग के छात्र*
आरंग
*ब्लॉक स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतिस्पर्धा में गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल आरंग के विद्यार्थियों का विभिन्न खेलों में लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।*
*हैंडबाल,बैडमिंटन जैसे खेलों में जिला स्तर हेतु खिलाड़ियों के चयन उपरांत विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों ने ब्लॉक स्तर पर चल रहे अंडर 14, 17, 19 आयु के वर्ग के शतरंज, कराटे एवं ताइक्वांडो जैसे खेलों में हिस्सा लिया। जिसमें शतरंज में अंडर 19 आयु वर्ग में कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाले छात्र अनिकेतन वैष्णव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पूल में आए विभिन्न विद्यालयों के 25 खिलाड़ियों को, अंडर 14 आयु वर्ग में कक्षा 7वीं के छात्र सुयश देवांगन ने तीनों पूल में 65 खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर के लिए चयनित हुए ।*
*वहीं दूसरी ओर कराटे एवं ताइक्वांडो में आरंग ब्लॉक स्तर पर हुए बालक बालिका वर्ग के ट्रायल्स में चयन कर्ताओं द्वारा अंडर 14 में विद्यालय की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी कक्षा 7वीं की छात्रा आर्याश्री, कक्षा 6वीं के छात्र महत्वनाथ योगी तथा कक्षा 8वीं के छात्र श्लोक गोस्वामी,अंडर 17 वर्ग में कक्षा 8वीं के छात्र चिराग चंदानी,अंडर 19 वर्ग में कक्षा 10वीं की छात्रा सोनाक्षी देवांगन , ताइकोवांडो अंडर 14 आयु वर्ग में कक्षा 8वीं के छात्र भावेश साहू का जिला स्तर हेतु चयन किया गया। यह सभी विद्यार्थी आरंग ब्लॉक की से जिला स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे*
*कराटे एवं ताइक्वांडो फेडरेशन के पदाधिकारियों, गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य हरेश दास, एकेडमिक प्रभारी पुष्पलता जार्ज, विद्यालय प्रबंधन ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है एवं आगामी प्रदर्शन के शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।*
*जिला स्तर के लिए चयनित विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने शुभकामनाएं दीं।*