आगर जिला जेल में ब्रह्माकुमारी किरण दीदी जी जेलर कर्मचारी, अधिकारी व कैदी भाइयों को बाँधी रक्षा सूत्र - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आगर जिला जेल में ब्रह्माकुमारी किरण दीदी जी जेलर कर्मचारी, अधिकारी व कैदी भाइयों को बाँधी रक्षा सूत्र

आगर जिला जेल में ब्रह्माकुमारी किरण दीदी जी  जेलर कर्मचारी, अधिकारी व कैदी भाइयों को बाँधी रक्षा सूत्र 





आगर 

 आगर जिला जेल में ब्रह्माकुमारी किरण दीदी जी के द्वारा राखी का त्योहार कैदी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर किया गया ।

व उन्हें प्रसाद व फल वितरण किए गए हैं साथ में जेलर सर जेल अधीक्षक सर औसारी जी को भी रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन के त्यौहार की शुरुआत की गई।







 कैदी भाइयों से ब्रह्माकुमारी दीदी ने कहा कि आपके जीवन में जितनी दुख अशांति और परेशानियां हैं आज हम बहन उन्हें लेने आई है।

 आप सभी रक्षा सूत्र बांधकर अपनी सारी परेशानियों को दुखों को चिताओं को आज मेरी झोली में डाल दे आप सभी से निवेदन रहेगा कि अगला रक्षा सूत्र बहुत जल्दी आप लोग सेवा केंद्र पर आकर ही मनाएंगे।

 जेल में संख्या कैदी भाइयों की कम होनी चाहिए ना कि अधिक। हम जैसा सोचेंगे वैसा हमारा जीवन बनते जाएगा ब्रह्माकुमारी निकिता दीदी ने प्रेरणा देते हुए बताया की सब बहुत अच्छा है ,सब बहुत अच्छे हैं ,सब अच्छा है अगर यह चिंतन करेंगे तो हमारे जीवन में अनेक परेशानियां धीरे-धीरे समाप्त होते जाएगी। पैक्स प्रांता अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा जी ने कहा यह सुधार घर है हम यहां सुधरने आए हैं ना की आपस में हम यहां पर भी मतभेद करें। अपने जीवन को हम सुंदर बनाएं गायत्री परिवार से पधारे ओमप्रकाश राठौर जी ने गायत्री मंत्र से शुरुआत करके रोज गायत्री मंत्र का जाप कर मन को शांत रखने की प्रेरणा देते हुए  इस प्रोग्राम का समापन किया। 

जेल अधीक्षक औसारी जी ने कहा की ब्रह्माकुमारी बहने हर जेल में जाकर हमारे लिए प्रेरणा की स्रोत बनती हैं हम इनका आभार माने जो यह हमारी कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधती है जिससे हमें अपने जीवन को शुभ मार्ग पर चलाने की प्रेरणा मिलती है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads