हरेली में पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश
हरेली में पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश
आरंग
स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन नगर में निरंतर रचनात्मक कार्यों में अहम् भूमिका निभा रहे है। फांऊडेशन के सदस्यों ने बताया फाउंडेशन के द्वारा रोज कुछ न कुछ रचनात्मक गतिविधियां किया जाता है।नगर में हरियाली लाने पौधारोपण करने व उनके संरक्षण को लेकर पीपला फाउंडेशन लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं। वहीं फाउंडेशन के सदस्यों ने हरेली के अवसर पर मंडी रोड में स्थित विशाल मैदान में नीम, आम, आंवला , बरगद इत्यादि अनेक पौधे रोपित कर हरियाली का संदेश दिया। साथ ही लोगों से भी पौधारोपण व संरक्षण के लिए लगातार अपील कर रहे हैं। वही सावन के तीसरे सोमवार को नगर, क्षेत्र, प्रदेश व संपूर्ण देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना के लिए नगर के अनेक स्वयंभू शिवलिंगों में देश के विभिन्न नदियों के जल से जलाभिषेक कर भगवान शिव से कामना करने की तैयारी में जुटे हैं।