*बस स्टेण्ड तामासिवनी में प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन एव आइसेक्ट कम्प्यूटर एजुकेशन के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया गया* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*बस स्टेण्ड तामासिवनी में प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन एव आइसेक्ट कम्प्यूटर एजुकेशन के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया गया*

*बस स्टेण्ड तामासिवनी में प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन एव आइसेक्ट कम्प्यूटर एजुकेशन के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया गया*



तामासिवनी 

 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बस स्टेण्ड तामासिवनी प्रिटिंग प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन एव आइसेक्ट कम्प्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट के में ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम के पूर्व सर्वप्रथम पूजा-अर्चना कर भारत माता एवं की तस्वीर में माल्यार्पण, गुलाल व पुष्प अर्पित किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि डी. के. साहू, अध्यक्षता अनिल कुमार तिवारी विशेष अतिथि ऋषभदेव शर्मा के हाथों ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान एवं भारत माता का जयघोष किया गया एवं सभी पदाधिकारियों, व्यापारी सदस्यों एवं  बंधुओं को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस डी के साहू, अनिल कुमार तिवारी, ऋषभदेव शर्मा, भानु प्रताप साहू, गणपत साहू, हेमचंद्र साहू, मोहन निर्मलकर, योगेश्वर कृष्ण तारक, झनक तारक, रविकान्त तारक, दिवाकर साहू, आशीष साहू, माहताब सिंह मैथिल, चेतन साहू, एव बड़ी संख्या में देशभक्त उपस्थित थे

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads