सीहोर वाले कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के कथा के मुख्य आयोजक बन महज एक वर्ष से अवैध वसूली कर रहे राकेश देवांगन को लगी फटकार, कथा स्थल मे अव्यवस्था, हटाया मुख्य आयोजक से, आखिर क्या इनके द्वारा किये पोंड मे कथा के नाम पर किये अवैध वसूली कारनामें मे जाँच होंगी.....???? - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सीहोर वाले कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के कथा के मुख्य आयोजक बन महज एक वर्ष से अवैध वसूली कर रहे राकेश देवांगन को लगी फटकार, कथा स्थल मे अव्यवस्था, हटाया मुख्य आयोजक से, आखिर क्या इनके द्वारा किये पोंड मे कथा के नाम पर किये अवैध वसूली कारनामें मे जाँच होंगी.....????

 सीहोर वाले कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के कथा के मुख्य आयोजक बन महज एक वर्ष से अवैध वसूली कर रहे राकेश देवांगन को लगी फटकार, कथा स्थल मे अव्यवस्था, हटाया मुख्य आयोजक से, आखिर क्या इनके द्वारा किये पोंड मे कथा के नाम पर किये अवैध वसूली कारनामें मे जाँच होंगी.....????



अभनपुर


सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा के कथा के मुख्य आयोजक बन  महज एक वर्ष से बिना क्रमांक सीरियल नंबर व प्रिंटर्स लिखें हजारों बिल बुक बनवाकर अवैध वसूली मे लगे व वसूल किये रूपये से स्वयं के लिए मकान, जमीन खरीदने वाले राकेश देवांगन को आखिर कथा मे मुख्य आयोजक बन वाहवाही लूटने मे लगे को कथा के एक दिन पहले हीं फटकार लगी।


मिली जानकारी अनुसार स्वयं कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा स्थल का निरिक्षण किया जहाँ अव्यवस्था मिली व लगे पंडाल आधे अधूरे रहे लोगो के भोजन व्यवस्था न होना जिसे देखते हुए तुरंत हटाया गया औऱ कथा के मुख्य कार्य क़ी जिम्मेदारी ग्राम गनौद के चंद्रकांत साहू परिवार व सहयोगियों द्वारा लिए गये।

आपको बता दे क़ी यह कार्यक्रम सर्व के सहयोग से किये जा रहे हैं, पर पूर्व मे कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पोंड के नाम पर महज करोड़ो वसूली करने वाले द्वारा स्वयं को मुख्य आयोजक मान छत्तीसगढ़ के कोने कोने से लेकर गाँव गांव मे हजारों रूपये व अन्न वसूली किये औऱ यजमान के नाम पर कियें रूपये का कोई हिसाब नहीं रहा।

आखिर कार यही हुआ क़ी कर्म के फल मे देर नहीं औऱ वाहवाही लूटने मे लगे राकेश देवांगन को कार्यक्रम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

पर इतना हीं नहीं भोले भाले आम जनता से धार्मिक आयोजन के नाम पर किये वसूली व खुद के लिये इस वसूल रूपये का उपयोग कर हिसाब व जाँच हो तभी उचित होगा।

लोगो का कहना हैं कि देर सही पर फल निश्चित मिला।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads