गुल्लू सोसायटी में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण स्वतंत्रता दिवस की नागरिकों को दी शुभकामनाएं।
गुल्लू सोसायटी में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण स्वतंत्रता दिवस की नागरिकों को दी शुभकामनाएं।
आरंग
राष्ट्रीय महापर्व 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू ने प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति गुल्लू, शासकीय माध्यमिक शाला, पुर्व प्राथमिक विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र अकोलीकला मे ध्वजारोहण कर सभी गणमान्य नागरिक जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा देश की महान विभूतियों, स्वतंत्रता सेनानी,अमर क्रांतिकारीयो, वीर बलिदानीयो, को स्मरण करके श्रद्धासुमन अर्पित किया।
उक्त अवसर पर सरपंच लिलेश्वर साहू ,सुसायटी वस्थापक दिलेश्वर साहू, शिक्षक बालीराम पटेल, उपसरपंच अश्विनी साहू, भाजपा कार्यकर्ता लेमंन खाण्डे, गिरधर साहू, भारत साहू,आपरेटर गणेशराम साहू,खेमू साहू पंच पारस साहू, बलराम यादव, मुरलीधर साहू, एस कुमार साहू, खेमचंद साहू ,हरदेलाल साहू भुषण साहू, गणेशराम बंदे, एवं सभी शिक्षकगण, किसान, सोसायटी स्टाफ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।