भारतमाला प्रोजेक्ट मे अवैध मुरम परिवहन मे लगे हाइवा के चपेट मे आने से स्कूलीय छात्र की मौत,खनिज विभाग के अधिकारी उदासीनता, ग़ुस्साए लोगो ने हाइवा को किया आग के हवाले, समय पर पाया आग पर काबू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भारतमाला प्रोजेक्ट मे अवैध मुरम परिवहन मे लगे हाइवा के चपेट मे आने से स्कूलीय छात्र की मौत,खनिज विभाग के अधिकारी उदासीनता, ग़ुस्साए लोगो ने हाइवा को किया आग के हवाले, समय पर पाया आग पर काबू

 भारतमाला प्रोजेक्ट मे अवैध मुरम परिवहन मे लगे हाइवा के चपेट मे आने से स्कूलीय छात्र की मौत,खनिज विभाग के अधिकारी उदासीनता, ग़ुस्साए लोगो ने हाइवा को किया आग के हवाले, समय पर पाया आग पर काबू 



आरंग/अभनपुर

रायपुर जिले मे पदस्थ खनिज विभाग के अधिकारी इस कदर उदासीन हैं जो आज कि घटना साक्ष्य हैं जो अवैध परिवहन मे लगे हाइवा ने एक छात्र की जान ले ली व एक छात्र गंभीर हालत मे अस्पताल भेजे गये,वही ग़ुस्साए लोगो ने उक्त वाहन को आग के हवाले किया मौके मे आरंग पुलिस पहुंचकर आग पर पाया काबू। बताया जा रहा हैं कि छात्र ग्राम उगेतरा का हैं जो तोरला  स्कूल आपने दोपहया वाहन से जा रहा था।







वही जिले के अभनपुर व आरंग क्षेत्र मे मुरम माफियों को विभाग के अधिकारी अवैध मुरम खनन /परिवहन की खुली छूट दे रखे हैं।

मिली जानकारी अनुसार  रायपुर जिले के ग्राम घोरभट्ठी मे खनिज विभाग द्वारा तालाब सौदार्यकरण के नाम पर कुछ हजार घनमीटर मुरम खनन की अनुमति दिये  जो भारतमाला के तहत बन रहे सड़क मे मुरम परिवहन किया जा रहा हैं औऱ ठेकेदारों कई गुणा अवैध खनन किया गया हैं। घटित वाहन mh 12 wj3063 जो महाराष्ट्र परमिट का हैं औऱ उक्त वाहन भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मुरम परिवहन गोरभट्ठी से मुरम निकाला जा रहा हैं, यह भी एक सवाल हैं की लगे वाहन दूसरे राज्य का इसे क्या कलेक्टर द्वारा परमिशन व परिवहन विभाग द्वारा अनुमति मिला हैं। यह भी जानकारी मिला हैं हैं महाराष्ट्र परमिट के  सैकड़ो हाइवा इस कार्य मे रायपुर जिले के भारत माला प्रोजेक्ट मे लगा हैं।

रायपुर खनिज विभाग का मुरम ठेकेदारों से संलिप्तता व कमीशन खोरी से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि अभनपुर क्षेत्र के ग्राम खोला, गिरोला, जामगांव, तोरला, जौंन्दा बेलडीह, उरला भारी मात्रा मे तालाब सौदार्यकरण के नाम  कुछ हजार घनमीटर का रायल्टी का राशि जमा कराकर दिये रायल्टी अनूमती से कई गुणा मुरम खनन किया गया, जिसकी शिकायत जागरूक लोगो द्वारा किये जाने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी झाँकने तक भी नहीं पहुंचे।

आपको यह भी बता दे की कुछ माह पूर्व ग्राम जौदा मे अवैध मुरम खनन परिवहन करते हाइवा का बिजली तार की चपेट मे ट्रक ड्राइवर का भी मौत हो चूका हैं, पर अधिकारी कार्यालय मे बैठे हीं यह खेल देख रहे हैं औऱ अवैध मुरम किया जा रहा हैं, वही खनिज विभाग के अधिकारीयों की शिकायत उच्च अधिकारीयों को दिये गये हैं अब देखना हैं की उच्च अधिकारी उदासीन व अवैध मुरम खनन मे संलिप्त अधिकारीयों पर आखिर क्या कार्यवाही करते हैं....???

 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads