आरंग--संकुल स्तरीय मेगा बैठकों में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग--संकुल स्तरीय मेगा बैठकों में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

 आरंग--संकुल स्तरीय मेगा बैठकों में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा 




आरंग

शासन के आदेशानुसार मंगलवार को प्रदेश भर के सभी संकुलों में पालकों व शिक्षको का मेगा बैठक आयोजित किया गया। 

वहीं संकुल केंद्र भिलाई में भी नोडल प्राचार्य सी एल साहू और संकुल समन्वयक जीतेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में पालको व शिक्षको का मेगा बैठक रखा गया।जिसमें संकुल केंद्र के अंतर्गत दस विद्यालयों के शिक्षा समिति सदस्यों, जनप्रतिनिधियों,पालकों व शिक्षको ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।बैठक में जिला पंचायत सदस्य रानी केजू पटेल ने मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए मेगा बैठक की विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक अपना विचार रखा।इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी अरूण शर्मा ने 2020 की शिक्षा नीति पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए विभिन्न प्रेरक प्रसंगों से रोचक अंदाज में जानकारी दिया।जो सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहा।वहीं विकासखंड स्रोत समन्वयक मातुलीनंदन वर्मा ने संबोधित करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित किया।बैठक में 12 बिंदुओं पर अलग-अलग विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बारी बारी से प्रकाश डाला। वहीं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अंशुमान सिंह उप अभियंता पी डब्लू डी  ने उपस्थित होकर पालकों को प्रेरित करते हुए पालकों का विचार जाना।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जयनारायण साहू  सरपंच ग्राम पंचायत भिलाई,नोडल प्राचार्यचंदूलाल साहू,पारसनाथ साहू, शिक्षाविद् तुलसराम साहू , श्रीमती सकुन चंद्राकर, मोहन चंद्राकर, विजयेन्द्र साहेब नीलकंठ निर्मलकर, केजू पटेल,लोकेश कुमार साहू स्पेशल एजुकेटर समग्र शिक्षा प्रधान पाठक के के परमाल, खम्मन साहू,दानेन्द्र साहू,सुशील कुमार आवडे, गुरुचंद पारधी, गोपाल चंद्राकर,डोमन लाल डहरिया,किरण यादव,वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र पटेल,समीर चंद्राकर, शिक्षिका तृप्ति शर्मा सहित बड़ी संख्या में आसपास के पालकों व शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति व सहभागिता रही। बैठक के आयोजन संयोजन में अहम् भूमिका प्राथमिक विद्यालय भिलाई के शिक्षक शिक्षिकाओं का रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads