*शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पिरदा संकुल सकरी के मेधावी बच्चे हुए सम्मानित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पिरदा संकुल सकरी के मेधावी बच्चे हुए सम्मानित*

 *शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पिरदा संकुल सकरी के मेधावी बच्चे हुए सम्मानित*



*विगत 12 वर्षों से करते आ रहे हैं सम्मानित।*

आरंग 

जनपद पंचायत आरंग  के आदर्श ग्राम पंचायत पिरदा (कोरासी) में 78 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों के द्वारा गीत भाषण कविता आदि प्रस्तुत की गई जिन्हें शाला विकास समिति के सदस्यों ग्राम पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामीण जनों के द्वारा प्रोत्साहन राशि एवं कॉपी पेन प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। *तत्पश्चात शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के कक्षा पांचवी के  मेधावी छात्रा कु अवंतिका चतुर्वेदी पिता श्री मनोज कुमार चतुर्वेदी एवं कक्षा आठवीं के कु श्रिया  गायकवाड पिता श्री टीकाराम गायकवाड को श्री जितेंद्र कुमार* *पटेल पटवारी (बरतनारा धरसीवा) के द्वारा उनके माता-पिता (स्व. रामबगस पटेल एवं स्व कैलाशदेवी )एवं दादा-दादी (स्व. हगरूराम पटेल एवं स्व.उदा बाई) के पुण्य स्मृति में* शिक्षा के लिए प्रोत्साहन सम्मान स्वरूप *501 रुपए, 5 ग्राम चांदी का मेडल एवं प्रशस्ति पत्र*  प्रदान किया गया। *यह सम्मान उनके द्वारा विगत 10 -12 वर्षो से दिया जाता रहा है।* उक्त सम्मान सरपंच श्रीमती संतोषी साहू एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार साहू के कर कमलों द्वारा दिया गया । सभा में ग्राम पंचायत पिरदा के  उप सरपंच  श्रीमती जय श्री जागेश्वर वर्मा व पंचायत पदाधिकारीगण एवं शाला विकास समिति के तुलसी साहू ,सालिक राम साहू , शत्रुहन साहू , मालिक राम जोशी, श्यामसुंदर ब्रम्हे व सदस्यगण, सेवाराम साहू HM MS , कीर्तन राम साहू HM PS , विजय साहू एवं सभी शिक्षक व बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads