संकुल केंद्र गुल्लु मे मेगा बैठक संपन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संकुल केंद्र गुल्लु मे मेगा बैठक संपन्न

 संकुल केंद्र गुल्लु मे मेगा बैठक संपन्न 



आरंग 

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लु सभाकक्ष मे आयोजित की गई जिसमे गुल्लु संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी 11 स्कूलो के smc अध्यक्ष सदस्य गण पालक गण एवं शिक्षकों नें भाग लिया, कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ शारदा की पूजा अर्चना कर किया गया,







कार्यक्रम के मुख्यअतिथि देव नाथ साहू भाजपा मण्डल अध्यक्ष आरंग विशिष्ट अतिथि अशोक यादव अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति शा उ मा वि गुल्लू, अशोक साहू, जागेश्वर साहू, एवं अध्यक्षता संकुल प्राचार्य मणिक लाल मिश्रा नें की! सभी smc सदस्यों, पालको, प्रधान पाठको एवं शिक्षकों का स्वागत चन्दन लगाकर ,फूल व श्रीफल भेंटकर तथा बैच लगाकर सम्मान किया तथा स्कूली बच्चों नें स्वागत गीत के साथ नृत्य सभी आगंतुको का स्वागत किया,तत्पश्चात 

बारी बारी से संकुल के एक्सपर्ट शिक्षकों के द्वारा सभी बारह एजेंडो पर जैसे मेरा कोना, छात्र दिनचार्य, बच्चों नें आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों की कक्षा अनुरूप एवं पोषण की जानकारी, जाती आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, प्रतियोगि परीक्षा, छात्रवृत्ति, डिजिटल प्लेट फार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पलकों को अवगत कराना,पर सविस्तार से चर्चा किया गया, पालको के द्वारा अपनी अपनी विचारों को रखा गया एवं बेहतर शिक्षा के लिए अपना विचार व्यक्त किया,चिकित्सक श्री टंडन सर द्वारा स्वास्थय की देखभाल पर विस्तृत जानकारी दिया गया,इस अवसर पर ग्रामीण विस्तार अधिकारी (विकास खंड निरीक्षण कर्ता अधिकारी के रूप मे )सौम्या पांडे  मैडम उपस्थित रहीं,न्योता भोज के रूप मे कार्यक्रम मे उपस्थित सभी पालकों एवं शिक्षको को जलपान कराया गया,इस अवसर पर प्रधान पाठक परमानन्द टंडन, कमल नारायण धृतलहरे, विनोद साहू, चन्द्रलता साहू, इंद्र प्रसाद बांधे, शैल देवांगन, बाली राम पटेल, विनोद बंसोर एवं संकुल के सभी शिक्षको नें भाग लिया ,संकुल समन्वयक रोशन चंद्राकर एवं तुला राम पाल के द्वारा सभी अतिथियो पालको एवं शिक्षकों के प्रति आज के सफल कार्यक्रम के आयोजन लिए संकुल परिवार की ओर से आभार व्यक्त कर बैठक के समापन की घोषणा की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads