*राजीव मितान क्लब के नाम पर करोड़ों के घोटाले हुए हैं,सक्षम अधिकारी या कमेटी बना कर जांच करानी चाहिए---टीकम चन्द साहू*
*राजीव मितान क्लब के नाम पर करोड़ों के घोटाले हुए हैं,सक्षम अधिकारी या कमेटी बना कर जांच करानी चाहिए---टीकम चन्द साहू*
नवापारा (राजिम)
राजीव युवा मितान क्लब के तात्कालिक अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को कांग्रेस की भुपेश सरकार के द्वारा प्रदत्त राशि एक लाख रूपये के आडिट के सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा आदेशित किया गया है। चूंकि तात्कालिक राज्य शासन के द्वारा सभी राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा किए गए कार्यों की आडिट करने का निर्देश दिया गया है, जिसके अनुपालन में एसडीएम के द्वारा पूर्व में भी एक बार उन्हें सूचित किया गया था कि उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ बिल व्हाउचर प्रस्तुत किया जावे किन्तु राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा आज पर्यन्त तक उक्त डाक्यूमेंट जमा नहीं किया गया है।
पुनः दूसरी बार 26 जुलाई 2024 को सक्षम अधिकारी के द्वारा समस्त अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को को पत्र जारी किया गया है कि उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ बिल,व्हाउचर,बैठक पंजी, पासबुक एवं कैश बुक के साथ जनपद पंचायत के कार्यालय के सभाकक्ष में करारोपण अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर अपने-अपने क्लबों का दिनांक 05 -08-2024 समय 10 बजे से 5.30 बजे के पूर्व आडिट कराना सुनिश्चित करें। अगर आपके द्वारा समस्त दस्तावेज निर्धारित तिथि तक पेश नहीं किया गया तो आपको प्रदायित एक लाख की राशि की पूर्ण वसूली आपके चल-अचल संपत्ति से कुर्की कर राशि वसूल की जाने की कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
भाजपा नेता टीकम चन्द साहू ने विस्तार से बताते हुए कहा कि कांग्रेस के भूपेश सरकार के द्वारा अपनी पार्टी के युवाओं को उपकृत करने की मंशानुरूप एवं कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने हेतु प्रत्येक पंचायत में राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करके कांग्रेस का विस्तार करने का असफल प्रयास किया गया । जिसके तहत तीन किश्तों में 1लाख रूपये प्रति मितान क्लब को प्रदान की गई जिसमें प्रथम किश्त के रूप में दिनांक 30-12-2022 को 25 हजार, द्वितीय किश्त 07-04-2022 को 25 हजार एवं तृतीय किश्त 09-10-2023 को 50 हजार दिया गया। और ठीक एक माह के बाद 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुआ। अब यह तो स्पष्ट प्रतीत होता है कि चुनाव को प्रभावित करने यह राशि तात्कालिक सरकार के द्वारा प्रदत्त की गई थी। जिसका बंदरबांट सम्बंधित क्लब के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया ।
टीकम चन्द साहू ने कहा कि शासन के गाईड लाइन के अनुसार 20% सामाजिक कार्यक्रम,30%सांस्कृतिक कार्यक्रम व 50%की राशि को खेलकूद के लिए खर्च करने थे। शुरुआती दौर में ग्राम,जोन व ब्लाक स्तर पर खेलकूद के कार्यक्रम हुए जिसमें भी ग्राम पंचायत से खर्च करवाया गया था यह कहके कि फंड आने पर पंचायत का पैसा वापस कर दिया जाएगा चूंकि क्लब का फंड रिलीज नहीं हुआ था । जबकि पैसा वापस इनके द्वारा आज तक ग्राम पंचायत को नहीं किया गया। बाद में जिला व प्रदेश स्तर पर हुए। इस तरह करोड़ों के घोटाले राजीव युवा मितान क्लब के नाम पर हुए हैं जिसकी जांच सक्षम अधिकारी या कमेटी बना कर होनी चाहिए।
चूंकि पूरे प्रदेश में लगभग 12 हजार ग्राम पंचायत है जहां प्रत्येक पंचायतों में क्लब का गठन करके प्रति क्लब को एक-एक लाख रुपए दी गई थी और राज्य में में भाजपा की सरकार आने पर शासन के द्वारा प्रदत्त राशि की जांच की बात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा किया गया है। बताना जरूरी होगा कि अभनपुर ब्लाक में कुल 93 ग्राम पंचायत है जिसमें मात्र 05 करारोपण अधिकारी हैं जिसके द्वारा आडिट करने की कार्यवाही की जावेगी जिसमें-दुर्जन सिंह ठाकुर, इन्दल साहू,संतराम मरकाम,विद्याधर साहू,गजेश यदु । अब सवाल ये उठता है कि पंचायत विभाग के अधिकारी खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग की जांच कैसे करें।