गरियाबंद मे ब्रह्माकुमारी बहनो ने रक्षाबंधन का उत्सव मनाया--सांसद,विधायक,जज,प्रशासनिकअधिकारी व पत्रकारगण समेत गणमान्य लोगों को बांधी रक्षासूत्र
गरियाबंद मे ब्रह्माकुमारी बहनो ने रक्षाबंधन का उत्सव मनाया--सांसद,विधायक,जज,प्रशासनिकअधिकारी व पत्रकारगण समेत गणमान्य लोगों को बांधी रक्षासूत्र
गरियाबंद
-राखी के पवित्र पर्व पर स्नेह, भाईचारे तथा सद्भावना का परिचय देते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, स्थानीय सेवाकेंद्र की ब्रह्माकुमारी बहनो ने जन प्रतिनिधि, अधिकारी,कर्मचारियो सहित गरियाबंद जिला मुख्यालय के प्रमुख हस्तियो को राखी बांध कर इस सुन्दर परम्परा के माध्यम से भाई - बहन के रिश्ते को और भी मजबुत बनाने का संदेश दिया।सेवा केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी बिन्दु दीदी ने पुर्व धर्मस्व पर्यटन एवं संसकृति मंत्री एवं वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल को गरियाबंदआगमन पर विश्रामगृह मे उनकी कलाई पर राखी बांधी व ईश्वरीय सौगात भेट की । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी गीता बहन, ब्रह्माकुमारी पूजा बहन, बी के लालजी ,सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ता एवं पत्रकार गण भी मौजूद थे।रक्षा बंधन पर सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल जी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व एक अनोखा पर्व है, जो भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाला तथा आध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करने वाला और भाई-बहन के पवित्र स्नेह व वैश्विक रिश्तों की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्य उपहार है।
राजिम विधानसभा विधायक रोहित साहू को रक्षासूत्र बांधती ब्रह्माकुमारी बहने
श्री अग्रवाल ने ब्रह्माकुमारियों का उनके पवित्र स्नेह के लिए उनका धन्यवाद किया तथा इस पर्व पर सभी के जीवन में खुशियां आने की कामना की।वही क्षेत्रीय विधायक रोहित साहू ने ब्रह्माकुमारीज की जिला मुख्यालय शिव शक्ती भवन पहुंच ब्रह्माकुमारी बहनो से राखी बंधवाई ।वही रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार के अवसर पर बहन ब्रह्माकुमारी बिन्दु दीदी द्वारा जिला सत्र मुख्य न्यायाधीश,जिला पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सी ओ,अपर कलेक्ट,जिला प्रशासन और पंचायत तथा ग्रामीण विकास, परियोजना,भु-अर्जन ,सहित पुलिश एवं सी आर पी एफ,व बी एस एफ बटालियन के जवानो को रक्षासूत्र बांध कर रक्षाबंधन के इस विशेष अवसर पर समाज के व्यक्तियो के साथ इस पवन पर्व को साझा किया और भाई चारे का संदेश फैलाया।