*ब्रह्माकुमारीज मंडला के विश्व शांति भवन के सभागृह विश्व सीनियर सिटीजन दिवस पर किया गया सीनियर सिटीजन का सम्मान*
*ब्रह्माकुमारीज मंडला के विश्व शांति भवन के सभागृह विश्व सीनियर सिटीजन दिवस पर किया गया सीनियर सिटीजन का सम्मान*
मंडला-
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मंडला के विश्व शांति भवन के सभागृह में विश्व सीनियर सिटीजन दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन, पतंजलि योगपीठ के योग गुरु सुनील बाली, के.डी. दुबे सहित शहर के सीनियर सिटीजनस उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ परमपिता परमात्मा की याद से किया। सभी अतिथिगण और सीनियर सिटीजनस का सम्मान किया।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी विश्व सीनियर सिटीजन डे की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सीनियर सिटीजन को हमेशा मन से खुश रहना चाहिए। घर के बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर बातें करना चाहिए, इससे बड़ों को अकेला महसूस नहीं होता।
ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को सीनियर सिटीजन डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन दुनियाभर के बुजुर्गों को सम्मान देने और उन्हें स्पेशल महसूस कराना है। हमेशा बड़ों का सम्मान करना चाहिए। घर में, परिवार में बड़े बुजुर्ग नींव होते हैं, उनके पास जीवन का बहुत अनुभव होता है, उनके पास बैठकर हमेशा सलाह लेनी चाहिए।
इसके बाद सभी को ईश्वरीय सौगात दी। सभी सीनियर सिटीजनस सम्मानित होकर बहुत खुश हुए और ब्रह्माकुमारीज सेंटर में उन्हें बहुत शांति का अनुभव हुआ।