*21वीं राष्ट्रिय सब जूनियर जंप रोप प्रतियोगिता में सृजन की बालिकाओं ने जीते स्वर्ण व रजत*
*21वीं राष्ट्रिय सब जूनियर जंप रोप प्रतियोगिता में सृजन की बालिकाओं ने जीते स्वर्ण व रजत*
आरंग
21वीं राष्ट्रिय सब जूनियर जंप रोप प्रतियोगिता व 3 री ऑल इंडिया जंप रोप प्रतियोगिता 2024 का आयोजन नांदेड़ महाराष्ट्र में दिनांक 12 सितंबर से 14 सितम्बर तक आयोजित हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के जंप रोप खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण,4 रजत एवम 1 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक छत्तीसगढ़ के नाम करने में कामयाबी हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ाया है।
जिसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा , अंडर 11 आयु वर्ग में बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की मेहविश फातिमा ने 2 स्वर्ण पदक प्राप्त किए पहला स्वर्ण पदक एंड्योरेंस 3 मिनट , दूसरा स्वर्ण स्पीड 30 सेकंड में प्राप्त किया,आदित्य शुक्ला ने 14 आयु वर्ग में 2 रजत पदक जीते पहला पदक स्पीड 30 सेकंड इवेंट में दूसरा पदक पेयर्स डबल अंडर 30 सेकंड में तो वहीं
वंशराज नारा ने 14 वर्ष आयु वर्ग पेयर्स डबल अंडर इवेंट में रजत पदक अपने नाम किये।
अंतर्राष्ट्रीय जंप रोप खिलाड़ी युवराज देवांगन ने 14 वर्ष आयु वर्ग में सिंगल रोप फ्री स्टाइल इवेंट में स्वर्ण तो बालिका वर्ग में 14 वर्ष में सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग की अर्चना कन्नौज ने सिंगल रोप फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक अपने राज्य के लिए जीते।
सीनियर वर्ग में आर्या सोनी ने सिंगल रोप फ्री स्टाइल इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किये जबकि मेनका यादव ने इसी इवेंट में रजत पदक प्राप्त किये इस पर राज्य संघ के पदाधिकारी एवं पालकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
राज्य राज्य जम्परोप टीम के मुख्य प्रशिक्षक हिमांशु कश्यप,हंसराज जलक्षत्री, मैनेजर सुश्री अंकिता पांडेय थी के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिये।