*-:27 सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल मे रहेंगे कर्मचारी अधिकारी:-*
*-:27 सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल मे रहेंगे कर्मचारी अधिकारी:-*
आरंग
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय, संभागीय व जिला ईकाई के आह्वान पर प्रदेश के शासकीय सेवकों को "मोदी की गारंटी" के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता,जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का जी पी एफ खाते में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण,चार स्तरीय समयमान वेतनमान,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांगों को लेकर चरणबद्ध ऑदोलन कर रही है.
जिसके तहत 27 सितंबर, 2024 दिन शुक्रवार को कलम बन्द- काम बंद हड़ताल किया जा रहा है! जिसे लेकर फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा के नेतृत्व में संबद्ध संगठनों के पदाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा तहसील/ब्लॉक के समस्त शासकीय कार्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों व शिक्षण संस्थाओ मे संपर्क कर दिनांक 27 सितंबर को एकदिवसीय अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन को सफल बनाए जाने अपील कर रहें है ब्लॉक के कर्मचारी-अधिकारीगण स्वेच्छापूर्वक ऑदोलन मे शामिल होने विभागीय अधिकारियो को अवकाश आवेदन पत्र सौंप रहे है फेडरेशन के संयोजक माणिक लाल मिश्रा,सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस, महासचिव संतलाल साहू,छत्तीसगढ शिक्षक संघ संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा,छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शास.कर्म संघ अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा,अरविन्द वैष्णव, स्वास्थ्य संयोजक कर्म.संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल, छ ग राजस्व विभाग से राहुल जोशी,अनिता सोनी,छत्तीसगढ व्याख्याता संघ अध्यक्ष गोपत राम टंडन,भूखन चंद्राकर, शैलेन्द्र शुक्ला,विनोद चंद्राकर ,विजय चंद्राकर, केशव डहरिया,पीताम्बर दास मानिकपुरी,सिंचाई विभाग से अनुराग तिवारी,फागूराम देवांगन, पुराणिक राम साहू,जी आर मिरी,एवन बंजारे,थनेश कुमार चंद्राकर,प्रफुल्ल कुमार माझी,टोपकुमार साहू,संतोष देवांगन, दीपक चंद्राकर ,आदि ने सभी कर्मचारी-अधिकारियो को जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन स्थल इंडोर स्टेडियम परिसर बुढ़ातालाब रोड रायपुर मे सभी साथियो से अधिक से अधिक संख्या उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।*