*अभाविप छुरा की नवीन कार्यकारिणी गठित, राहुल बने नगर मंत्री*
*अभाविप छुरा की नवीन कार्यकारिणी गठित, राहुल बने नगर मंत्री*
तेजस्वी /छुरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो कि विश्व के सबसे बड़ा छात्र संगठन है, सदैव छात्रहित तथा राष्ट्रहित के मुद्दो पर कार्य करता है, अभाविप छुरा इकाई द्वारा भी लगातार शैक्षणिक परिसरों के अलावा समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु अनेक रचनात्मक कार्यक्रम तथा आंदोलन को सम्पन्न किया गया है, प्रत्येक वर्ष अभाविप की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाता है, जिसके तहत अभाविप छुरा इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे राहुल सिन्हा को छुरा का नगर मंत्री घोषित किया गया है । उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला समरसता प्रमुख मनीष सारडा, खंड कार्यवाह महेंद्र द्विवेदी, विहिप विभाग अर्चक पुरोहित प्रमुख मेशनंदन पांडेय, अभाविप सेवा कार्य प्रदेश सहसंयोजक भिषेक पांडेय, तथा जिला संयोजक रंजन यादव की गरिमामयी उपस्थिति के सम्पन्न हुई । सहमंत्री निखिल कोठारी, मुकेश यादव, यामिनी सिन्हा, यशु पांडेय , महाविद्यालय प्रमुख मिनल पारकर सहप्रमुख लोकेश सोनवानी, विद्यालय प्रमुख वरुण सोनी सहप्रमुख मुस्कान देवांगन, सोशल मीडिया प्रमुख सोनू यादव, सहप्रमुख शिवम सोनी, राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख ट्विंकल देवांगन, सहप्रमुख तुषार नेताम, एसएफएस प्रमुख सुजल यादव, सहप्रमुख शुभम साहू, अरुण शर्मा, एसएफडी प्रमुख लोकेश्वरी यादव, सहप्रमुख अभिषेक नेताम, क्रीड़ा प्रमुख हितेश निषाद सहप्रमुख राजेश नागेश, नगर छात्रा प्रमुख पायल पांडेय को बनाया गया जिस पर पूर्व जिला संयोजक अमन चंद्राकर, भोलेशंकर जायसवाल, लीलाधर ध्रुव, पार्षद थानसिंह निषाद एवं अनेक लोगो ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।