आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋13 सितम्बर 2024*🎋
✍🏻दूसरों के बारे में उतना ही बोलो, जितना खुद के बारे में सुन सको।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻जीवन में मुश्किलों का आना पार्ट ऑफ लाइफ है और उनमें से हँसकर निकल जाना आर्ट ऑफ लाइफ है। इसलिए हम मुस्कुराते हुए मुश्किलों पर जीत पाए।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*जब तक हमें खुद की वास्तविक पहचान नहीं है, तब तक सकारात्मक विचार करना और उन्हें कर्म मेँ लाना मुश्किल लगता है,क्योंकि जब तक हम खुद को शरीर समझेंगे तब तक कितना भी ज्ञान की बातें सुनते रहेंगे लेकिन वो सभी जीवन में धारण करनी मुश्किल ही लगेंगी..।*
*अतः पहले अपनी वास्तविक पहचान बदलने पर कार्य करो अर्थात पहले खुद को आत्मा समझो, शरीर नहीं.. फिर ज्ञान और भगवान सब सहज समझ आने लगेगा, जिससे जीवन जीना सरल और सहज हो जाएगा ।*
*🙏🌹 ओम् शान्ति 🌹🙏*
*🌹🚩 ॐ नमः शिवाय 🚩🌹*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏