उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम हुआ शुभारंभ
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम हुआ शुभारंभ
आरंग
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत " सभी के लिए शिक्षा " के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान सभी के लिए शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है के चलते आरंग विकास खंड में .38 ग्राम पंपायतों में स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसके ग्राम पंचायत मुनगेसर में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्र के जनपद सदस्य दिनेश ठाकुर ने विधिवत फिता काट कर प्रारंभ किया कार्यक्रम में सरपंच हेमन्त कोटराने . एवं नोडल अधिकारी अलंकार परिहार एवं चन्द्रु वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । इस दौरान क्षेत्र के युवा साथी प्रफुल्ल वर्मा चेतन वर्मा देवेन्द्र वर्मा शाला समिति के अध्यक्ष डोमार बंजारे श्रीमती मोंगरा चौहान एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे
प्रशिक्षण ग्राम प्रभारी ओंकार वर्मा प्रधान पाठक द्वारा उल्लास साक्षरता केन्द्र में दिया गया ।स्वयं सेवी शिक्षक झरना वर्मा , संतोषी , आरती , त्रिवेणी , रामेश्वरी , मीना , पार्वती , केशरी , चंचल साहू , संतोषी वर्मा इन सभी ने उल्ला नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त किया