राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार व पश्चिम भारत विज्ञान मेला में बच्चों की वैज्ञानिक सोच ने सबको किया प्रभावित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार व पश्चिम भारत विज्ञान मेला में बच्चों की वैज्ञानिक सोच ने सबको किया प्रभावित

 राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार व पश्चिम भारत विज्ञान मेला में बच्चों की वैज्ञानिक सोच ने सबको किया प्रभावित



विकासखंड स्तर पर हुवा विज्ञान स्तरीय  मेला का आयोजन

आरंग

 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में विकास खंड स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार के अंतर्गत पश्चिम भारत विज्ञान मेला, विज्ञान नाटिका,प्रश्न मंच का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टेक्नोलॉजी पर आधारित चलित एवं स्थिर मॉडल जैसे खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, संचार एवं परिवहन, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, भूकंप मापी यंत्र, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, संसाधन प्रबंध, राज्य राजधानी माडल ,जैविक खेती, पवन चक्की आदि मॉडल प्रस्तुत किए तथा तथा हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों ने नवाचार मॉडलों को प्रस्तुत किया








इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सब विज्ञान की दुनिया में रहते हैं और विज्ञान में रुचि हमारी सकारात्मक सोच को दर्शाता है उन्होंने कहा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, उन्होंने प्रस्तुत मॉडल का बारीकी से अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों से क्रॉस क्वेश्चन जैसे जैविक खाद, प्रतिरोध, एलडीआर आदि के बारे में पूछा तथा उनका उत्साह बढ़ाते हुए उसकी व्याख्या भी की उन्होंने आगे  कहा की जलवायु स्वस्थ् एवं अनुकूल होगी यदि हम पर्यावरण पर फोकस करें उन्होंने * एक पेड़ मां के नाम* अभियान का जिक्र किया एवं प्रेरित करते हुए कहा कि जैसे मां हमारी संरक्षण करती है वैसे ही पेड़ को प्राण वायु आक्सीजन का वाहक और धरती का श्रृंगार बताया निर्णायक गण, मधु मालवीय,चंपा साहू, दीक्षा सिंह, कमलेश साहू ,रवि वर्मा , दीप्ती होता,नीतू सोनी,मोतीलाल साहू आदि ने मॉडल के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पक्ष का अवलोकन करते हुए सभी पहलुओं का ऑब्जरवेशन किया कार्यक्रम नोडल अधिकारी महेश अग्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकेंडरी स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम सरिता अजगर, द्वितीय मोनिका पटेल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग रहे, प्रश्न मंच में प्रथम समीक्षा चंद्राकर ,भूमिका जलक्षत्रि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग एवं द्वितीय विजय बंदे, गोविंद सिन्हा हायर सेकेंडरी स्कूल निषदा रहे तथा विज्ञान नाटिका में प्रथम जिज्ञासा साहू एवं साथी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई, द्वितीय कावेरी साहू एवं साथी हायर सेकेंडरी लखोली, तृतीय चंचल तिवारी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदिर हसौद एवं विज्ञान सेमिनार में प्रथम दिलीप कुमार पाल महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी रीवा, द्वितीय देवेश कुमार ध्रुव हायर सेकेंडरी लखोली, तृतीय ज्योति बंजारे शासकीय हायर सेकेंडरी रीवा एवं हाई स्कूल स्तर पर विद्या भूषण साहू भिलाई, आयुष धृतलहरे, लोकेश पुरेना लखोली, ज्योति बंजारे,  चित्रलेखा साहू महात्मा गांधी स्कूल रीवा आदि ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया  इस अवसर पर प्राचार्य सरोजनी केरकेट्टा, व्याख्याता गण अपर्णा तिवारी, चंपा साहू, मंजूलता पटेल ,प्रीति गुप्ता,आरती दीक्षित, शिक्षक अरविंद वैष्णव एवम संकुल समन्वयक गण आदि की भी सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads