नगर की होनहार छात्रा को राज्यपाल ,एवम सालासर समिति ने किया सम्मान
नगर की होनहार छात्रा को राज्यपाल ,एवम सालासर समिति ने किया सम्मान
नवापारा-राजिम
नवापारा पूज्य सिंध पंचायत की गौरव व नगर की होनहार बेटी याशिका ईसरानी ने अपने ज्ञान कौशल का लोहा मनवाते हुए बी.फार्मा कोर्स मे गोल्ड मेडल हासिल करते हुए राज्यपाल रमन डेका से सम्मानित हुई और नगर सहित अंचल को गौरवान्वित किया. वह श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर की छात्रा थी, जहाँ गत दिनों राज्यपाल रमेन डेका की उपस्थिति मे विश्वविद्यालय परिवार ने अपना तृतीय दीक्षांत समारोह मनाया. इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर गोल्ड मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मान किया. याशिका की प्रारंभिक पढ़ाई नवापारा के निजी विद्यालय से हुई हैँ . वह प्रारम्भ से ही पढ़ाई मे काफ़ी होशियार रही हैँ. वह नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रहलाद राय ईसरानी की पोती व हनुमान चालीसा समिति की पूर्व अध्यछ श्रीमती कविता ज्ञानचंद ईसरानी की सुपुत्री हैँ. याशिका के इस उपलब्धि पर नवापारा नगर एवम अंचल की प्रसिद्ध सामाजिक,धार्मिक जनकल्याणकारी संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड समिति के संस्थापक राजू काबरा,अध्यछ धरम साहू,उपाध्यक्ष सुमित पंजवानी हनुमान चालीसा समिति की अध्यछ श्रीमती तारणी शर्मा,उपाध्यक्ष श्रीमती आरती काबरा एवम मोहन पंजवानी,नंदकिशोर राठी,ओमप्रकाश शर्मा, रूपेंद्र ,नेमी ,गुलाब,सरिता सिंग पिंकीं,मोहिनी,तुलसी,ईशा,लछमी ,मुस्कान छाया ,वासनी,साच्छी नेहा आदि ने याशिका इसरानी का घर पहुंचकर सील्ड देकर रोली चांवल का तिलक कर मुँह मीठा कर सम्मान किया।
इस अवसर पर नगर के चिकित्सक ,डॉ राजेन्द्र गदिया,बलजीत सिंग,टी एन रमेश,तेजेन्द्र साहू,पुनीत गोस्वामी गोविंद राजपाल,दीपक पोद्दार,महेश लालवानी, अनिल जगवानी,नंदलाल सायरानी ने बधाई दी ।